आंखों की खूबसूरती मस्कारे के बिना पूरी नहीं हो सकती। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है इसे सही तरीके से लगाना, तब ही ये आंखों को स्टनिंग लुक दे पाएगा। हम आपको बता रहे हैं मस्कारा लगाने का तरीका बता रहे है अपने चेहरे का पूरा मेकअप कर लें जिसमें आंखों के आसपास का मेकअप मसलन, फाउंडेशन, आईशैडो और आईलाइनर भी शामिल हों। How To Apply Mascara
अगर आपको लगता है कि आपका मस्कारा आपके आईलाइनर को खराब कर देगा तो आप इससे बचने के लिए अपनी पलकों के पिछले हिस्से पर बिज़नेस कार्ड या किसी कार्ड का सहारा ले सकती हैं। इसके अलावा आप अच्छी पलकों के लिए उन्हें मस्कारा लगाने से पहले कर्ल भी कर सकती हैं। मस्कारा ट्यूब खोलें, मस्कारा एप्लीकेटर पर जरूरत से ज्यादा मस्कारा लगाने से बचने के लिए मस्कारा ट्यूब के इंसाइड रिम की तरफ इसे रब करें।
शीशे के सामने खड़े हों और थोड़़ा आगे की ओर झुककर अपने स्थिर हाथों के साथ मस्कारा वैंड को अपने पलकों की जड़ों तक में लगा दें। आराम से मस्कारा वैंड को अपनी पलकों की जड़ों तक ले जाएं। अपनी पलकों को अलग-अलग करने के लिए वैंड को धीरे धीरे पीछे लाएं और आगे ले जाएं। इसी क्रिया को 3 – 4 बार करें ताकि सभी पलकों तक मस्कारा पहुंच सके।
अब पलकों पर लैश कॉम्ब का प्रयोग करें। कॉम्ब को पलकों के नीचे की तरफ ले जाकर धीरे धीरे कॉम्ब करें। मस्कारा सूखे इससे पहले ही कॉम्ब कर लें वरना सूखा हुआ मस्कारा परत बन कर झड़ जाएगा और आपकी पलकें खराब दिखेंगी।
अब मस्कारा वैंड को वर्टिकली पकड़ें, और धीरे धीरे इसे अपनी पलकों के ऊपरी और निचले हिस्से की तरफ चलाएं ताकि पलकों पर कुछ और भी कलर ऐड हो सकें।
अब किसी भी मेकअप रिमूवर से मस्कारे से लगा दाग साफ कर लें। जहां दाग है वहां पर कॉटन से धीरे – धीरे साफ करें जब तक कि ये दाग मिट न जाए।
मस्कारा आंखों की ख़ूबसूरती बढ़ा देता है, पर इसके लिए इसे सही तरीक़े से लगाना बहुत ज़रूरी है. हम आपको मस्कारा एप्लिकेशन से जुड़े स्पेशल ट्रिक्स बता रहे हैं.
- मस्कारा सिलेक्शन में परफेक्ट ब्रश सिलेक्शन ज़्यादा ज़रूरी होता है. ब्रश दो तरह के होते हैं- एक फुल वॉल्यूम इफेक्ट देता है और दूसरा हाई डेफिनेशन लैशेज़. आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से मस्कारा सिलेक्ट करें.
- मस्कारा ख़रीदने से पहले चेक कर लें कि मस्कारा सूखा हुआ न हो.
- मस्कारा ख़रीदते या लगाते वक़्त ब्रश को अंदर-बाहर न करें. इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो जाएगा.
- रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा न ख़रीदें.
- अगर आपके आईलैशेज़ घने हैं, तो क्लियर या ट्रांसपरेंट मस्कारा ही चुनें.
क्या करें?
- आपको कॉन्टैक्ट लेंस पहनना है, तो मस्कारा लगाने या आई मेकअप शुरू करने से पहले पहनें.श्र मस्कारा हमेशा पलकों के रूट से होते हुए टिप पर लगाएं, इससे पलकें लंबी दिखाई देती हैं. मस्कारा के दो-तीन कोट्स लगाएं.
- यदि ब्रश में ज़्यादा मस्कारा आ जाए तो उसे टिशू पेपर से पोंछ लें.
- यदि मस्कारा लगाते समय आंखों के आस-पास के एरिया पर मस्कारा लग जाए, तो उसे सूखने के बाद ही हटाएं. इससे मस्कारा फैलेगा नहीं और आपका मेकअप भी ख़राब नहीं होगा.
- ऊपरी पलकों के लिए अपवर्ड स्ट्रोक और निचली पलकों के लिए डाउनवर्ड स्ट्रोक में मस्कारा लगाएं. इससे आईलैशेज़ को ख़ूबसूरत शेप मिलता है.
- मस्कारा रिमूव करने के लिए अल्कोहल फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करें.
क्या न करें?
- मस्कारा गाढ़ा होने पर उसे पतला करने के लिए पानी या एसीटोन का इस्तेमाल न करें.
- यदि आपको आई एलर्जी है या आंखों पर सूजन है, तो मस्कारा न लगाएं.
- यदि आपकी आंखें बहुत ज़्यादा छोटी हैं तो ब्लैक आईलाइनर व मस्कारा न लगाएं, वरना आंखें और छोटी लगेंगी. ऐसे में ब्लू शेड आपकी आंखों के लिए परफेक्ट रहेगा.
- यदि आपको डार्क सर्कल्स हैं, तो नीचे की पलकों पर मस्कारा न लगाएं.
- आपका रंग बहुत गोरा है, तो ब्लैक की जगह डार्क ब्राउन मस्कारा लगाएं. इससे आपको सॉफ्ट लुक मिलेगा.