सास-बहू का रिश्ता बहुत ही खास होता है। नई बहू ससुराल में आकर अगर अपनी सास का दिल जीत लेती है तो नए घर में आकर उसकी सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं। वहीं अगर सास-बहू में अनबन रहे तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। Tips When Your Mother In Law Dont Like You
आपसी रिश्तों मे तनाव पैदा हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी कुण्डली के दसवें भाव से सास और उनके साथ संबंध देखे जाते हैं। कुण्डली के दसवें भाव पर पड़ने वाले प्रभाव पर ग्रहों की दृष्टियां सास और ससुराल के संबंध को उजागर करती हैं। यदि सास से बहू के संबंध ठीक न हों तो अपने रिश्ते को सुधारने के लिए बहू को बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए।
यह भी पढ़ें : कुछ रिश्ते बहुत मीठे होते हैं, बस बातें कड़वी होती है.
ये उपाय इस प्रकार हैं….
– लाल किताब के अनुसार कुण्डली का दसवां स्थान मंगल का पक्का स्थान होता है। सास से संबंध सुधारने के लिए बुधवार के दिन माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाकर सास को भेंट करें।
– सास अगर बेवजह डांटती या टोकती हो तो बुधवार के दिन सास को सुनहरी जरी लगी लाल साड़ी भेंट करें।
– सास से झगड़ा समाप्त करने के लिए शहद की बोतल में सास की छोटी सी फोटो डाल कर बुधवार के दिन घर की दक्षिण दिशा में छुपा कर रख लें।

– सास को अपनी दोस्त बनाने के लिए बुधवार के दिन सास को 12 लाल और 12 हरी कांच की चूडि़यां भेंट करें।
– सास से झगड़ा खत्म करने के लिए बुधवार को भोज पत्र पर सास का नाम लिखकर शहद में डूबा कर पीपल के नीचे गाढ़ दें।
– अगर आपकी सास आपको बिल्कुल भी पसंद न करती हो तो बुधवार के दिन अपनी सास को चांदी की डिब्बी में काजल भेंट करें।
यह भी पढ़ें : आज की कहानी : समझदार बहू