बच्चे का नाम रखते समय न करें ये 5 गलतियां, पड़ेगा पछताना

घर में बच्चे का जन्म होता है तो हर जगह खुशियां ही खुशियां होती है। सारा घऱ बच्चे के आस-पास ही घुमता है। उस समय सबसे जरुरी काम होता है बच्चे का नाम रखना। हर कोई अपनी-अपनी पसंद बताता है और बच्चे के पेरेंट्स कन्फूज हो जाते है क्योंकि उस नाम से ही बच्चे की पहचान बननी होती है इसलिए यह खास फैसला होता है। अगर आपके भी घर में किलकारियां गूंजने वाली है तो ये टिप्स आपको हेल्प करेंगे जिससे आप बिना गलती किएं परफेक्ट नाम चुन सकेंगी Mistakes While Choosing Baby Names

बच्‍चे के जन्म के साथ ही माता-पिता की लाइफ काफी चुनौतीपूर्ण हो जाती है. माता-पिता सबसे पहले जिस चुनौती का सामना करते हैं वो है अपने बच्चे का प्यारा सा नाम रखने की. ऐसा करने से पहले वो कभी दोस्तों को फोन लगाते हैं तो कभी घर के पंडित को. सभी पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चे का ऐसा कोई नाम रखें जो सुनने में अच्छा लगने के साथ बेहद अर्थपूर्ण भी हो. कहा जाता है कि व्यक्ति की पहचान उसके नाम और काम से होती है. नाम से ही व्‍यक्ति का व्‍यक्तित्‍व झलकता है.

ऐसे में गलत नाम का चुनाव आपके बच्चे को लोगों के सामने हंसी का पात्र बना सकता है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्‍स जो आपको आपके बच्चे का नाम चुनने में मदद कर सकते हैं.

Mistakes While Choosing Baby Names
Mistakes While Choosing Baby Names

छोटा नाम

बच्‍चे का नाम रखते समय हमेशा छोटा नाम रखने की कोशिश करें. छोटे नाम का उच्‍चारण करने में हर व्यक्ति को आसानी होती है. नाम रखते समय ज्यादा लंबा ना रखें। नाम में 3-4 शब्द इस्तेमाल करना बिल्कुल सही रहता है। अच्छा नाम रखकर आप बच्चे को जिंदगी भर के लिए बेहतर व गर्व भरी सोच गिफ्ट के रुप में देते है।  बच्चों के नामकरण के लिए पंडित, धर्मग्रंथ, इंटरनेट और बेबी नेम बुक का सहारा लिया जा सकता है। नाम ऐसा हो कि बच्चा अपने नाम पर गर्व करे।

जगह के नाम पर :

ऐसा माना जाता है कि राशि के अनुसार रखे गए नाम से बच्चे को बुलाने पर उस पर अच्छा असर होता है। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे का नाम किसी जगह या शहर के नाम पर ना रखें। बच्चों का नाम जगह के नाम पर रखने से बाद में साथ के बच्चे बच्चे का नाम लेकर चिड़ाते है जैसे आगरा, मथुरा, कन्नौज आदि।

अर्थपूर्ण नाम

बच्‍चे का नाम ऐसा रखें जिसका कोई अच्छा मतलब निकलता हो. बिना अर्थ वाले नाम रखने से बच्चा भविष्य में हंसी का पात्र बन जाता है. नाम रखते समय आपको नाम का मतलब भी पता होना चाहिए और अर्थ में पॉजिटिव मैसेज मिलना भी जरुरी है। कहीं आप अपने बच्‍चे का नाम ऐसा ना रखें जिसका मतलब ही अजीब हो। ऐसे में लोग उसके नाम का मजाक उड़ाएंगे। पॉजिटिव मिनिंग वाले नाम से बच्‍चे में पॉजिटिविटी बढ़ती है। 

Mistakes While Choosing Baby Names
Mistakes While Choosing Baby Names

हास्‍यास्‍पद नाम न हो

बच्चे के जन्म के बाद परिवार के लोग प्यार से उसे कई नामों से पुकारते हैं जैसे छोटू, गोलू, पप्पू, राजू, गुड्डू, आदि और धीरे-धीरे बच्चे का वहीं नाम पड़ जाता है। ऐसे में बच्चे के बड़े होने पर भी वही नाम रहता है। हां, किसी नाम का शॉर्ट कर सकते हैं लेकिन बिगड़े हुए रूप में नहीं।

आसान नाम :

बच्चे का नाम रखते समय हमेशा आसान नाम की तलाश करें. आसान नाम रखने से उसे पुकारने वालों को आसानी होती है. साथ ही लोगों को बच्चे का नाम जल्दी याद भी हो जाता है. बच्चे का ऐसा नाम ना रखे जिसे बोलना मुश्किल हो जाए- जैसे अमन, संजु, जो बोलने में आसान हो। मगर सारस्‍वत, कुलश्रेष्‍ठ, याज्ञवल्‍क्‍य जैसे नाम बोलने में प्रॉबल्म आती है और इससे बच्चा बड़े होने के बाद बताने में भी शर्म महसूस करता है इसलिए बच्चे नाम ऐसे ना रखें।

फेमस लोगों के नाम पर

अक्सर पेरेंट्स बच्चे का नाम अपने पसंदीदा एक्टर या फेमस हस्ती पर रख देते हैं क्योंकि वह चाहते है कि उनका बच्चा बड़ा होकर वैसा ही बनें। जबकि पेरेंट्स की सोच गलत है। असल में व्यक्ति अपने नाम की बजाए काम से पहचाना जाता है।

इन चीजों से लें मदद

  • बच्चे का नाम रखते समय अक्सर माता-पिता बेहद कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में आप बाजार में मिलने वाली कई किताबों का सहारा ले सकते हैं. इन किताबों में बच्चे के नाम के साथ उसका मतलब भी बताया गया होता है.
Mistakes While Choosing Baby Names
Mistakes While Choosing Baby Names
  • नाम चुनने के लिए दूसरा विकल्प है ऑनलाइन. जी हां आप बच्चे का नाम रखने के लिए ऑनलाइन का भी सहारा ले सकते हैं. इंटरनेट पर एख साथ आपको लाखों नामों की सूची उनके अर्थ के साथ उपलब्ध है. इस लिस्ट में से अपनी पसंद का कोई भी नाम अपने बच्‍चे के लिए चुन लीजिए.
  • आप अपने बच्चे का नाम अपने परिवार के किसी खास सदस्य के नाम पर भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके दिल में उसकी याद हमेशा ताजा बनी रहेगी.

Leave a Comment