कहीं आपके होटल रूम में तो नहीं है छिपा कैमरा, ऐसे पता लगाएं

आजकल चेंजिंग रूम, होटल और यहां तक की बाथरुम तक में कैमरा छिपा होने की वारदातें आम हो गई है। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ठहरने के लिए जिस होटल को बुक कर रहे हैं, उसके कमरे पर एक बार अच्छी तरह नजर दौड़ा लें,कहीं कोई हिडन कैमरा आपकी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ न कर रहा हो। वैसे रूम में कैमरा इतने सफाई से छिपाएं जाते हैं कि एक आम आदमी के लिए इनका पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन डोंट वरी आपकी इस मुश्किल को आज हम आसान बना रहें हैं। कुछ सिंपल टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकेंगे कि कमरे में कोई कैमरा छिपा है या नहीं. How to Find Hidden Camera in Hotel or Trial Room

यह भी पढ़ें : कई बीमारियों का संकेत देता है नाख़ून का रंग, ना करें नज़रअंदाज़

सावधान रहने की जरूरत :

हाल ही में यह खबर काफी चर्चा में रही थी जब साउथ कोरिया में करीब 1 हजार लोगों के होटल रूम में चुपचाप हिडन कैमरा लगा दिया गया उनकी रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है। हाल में ही भारत में भी उत्तराखंड में एक कपल ने देखा कि उनके होटल रूम में सीलिंग फैन में छिपा हुआ कैमरा लगा था। होटल रूम या फिर स्टोर्स के ट्रायल रूम में कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस को छिपाकर लगाने के इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आप इस तरह के मामलों का शिकार न बन जाएं इसके लिए आपको ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप खुद चेक कर सकते हैं कि कहीं, होटल रूम या चेंजिंग रूम में छिपा हुआ कैमरा तो नहीं है…

Hidden Camera Detector Hotel Or Trial Room
Hidden Camera Detector Hotel Or Trial Room

​रूम में ही जांच करें :

जब भी होटल रूम में एंटर करें तो कमरे की ऐसी जगह की जांच जरूर करें जहां से पूरा कमरा अच्छी तरह से दिखता हो क्योंकि यही वो जगहें होती हैं जहां कैमरे को छिपाकर रखा जा सकता है। फिर चाहे वह कमरे में लगा आइना हो, डेकोरेटिव पीस हो या फिर कबर्ड या कुछ और। इन चीजों को एक बार चेक जरूर करें।

​इलेक्ट्रिकल अप्लायंस की जांच :

छिपे हुए कैमरे काम करें इसके लिए उन्हें बिजली की जरूरत होती है लिहाजा इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज की जांच जरूर करें। फिर चाहे कमरे में दिख रही कोई ऐसी तार हो जिसकी जरूरत ना हो या फिर कोई ऐसी लाइट जो लगातार ब्लिंक कर रही हो। ऐसी चीजों पर भी नजर रखें। आप चाहें तो कमरे की सारी लाइटें बंद करके अंधेरा कर दें और फिर देखें कि कमरे में कहीं कोई लेंस तो नहीं दिख रहा।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में रूम हीटर चलाते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें

​मिरर पर नाखून का ट्रिक :

जब भी ट्रायल रूम या चेंजिंग रूम में जाएं तो कपड़े ट्राई करने से पहले फिंगर-नेल-ऑन-मिरर इस ट्रिक को जरूर अपनाएं। ऐसा करने से आप जान पाएंगे कि ट्रायल रूम में लगे आइने के पीछे किसी तरह का कोई कैमरा तो नहीं है। इसके लिए अपनी उंगली के नाखून को आइने पर रखें और देखें कि आपको उंगली और उसकी परछाई के बीच गैप दिख रहा है या नहीं। अगर कोई गैप नहीं दिख रहा तो इसका मतलब है कि आइने की दूसरी तरफ छिपा हुआ कैमरा लगा है।

How to Find Hidden Camera in Hotel or Trial Room
How to Find Hidden Camera in Hotel or Trial Room

रेड लाइट तो नहीं जल रही :

जब आप रूम में जाए तो सभी लाइट्स बंद करके पूरे रूम की ठीक से जांच-परख कर लें कि कहीं कोई रेड लाइट या फिर कोई ग्रीन लाइट तो नहीं जल रही है।

दरवाजे के हैंडल में :

ट्रायल रूम में इस बात का ध्यान रखें कि कहीं रूम के दरवाजे के हुक या हैंडल में कोई कैमरा तो नहीं छुपा।

माइक्रोफोन में :

कमरे में अगर कोई आवाज आ रही है तो ध्यान लगाकर सुनें क्योंकि हिडन कैमरा में कुछ मोशन सेंसिटिव होते हैं जो खुद ब खुद ऑन हो जाते है।

Read- हाइट कम हैं तो ज़रूर आजमाइए ये फैशन ट्रिक्स

सचेत रहें :

लोग अक्सर शॉपिंग के समय ट्रायल रूम या चेंजिंग रूम का प्रयोग करते हैं लेकिन यहां पर भी कोई कैमरा छिपा हो सकता है इसलिए जब भी रूम में जाएं तो सबसे पहले सामने लगे शीशे और ऊपर की ओर दिए गए कोनों को ठीक से चेक कर लें। सतर्क रहना बेहतर होता है।

शीशे के पीछे कैमरा :

रुम या ट्रायल रूम के शीशे में कोई कैमरा छिपा तो नहीं इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले शीशे में एक ऊंगली रखें। अगर शीशे में रखी ऊंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में अंतर या गैप रहता है तो समझ लें कि शीशा ओरिजनल है और अगर आपकी ऊंगली जुड़ी रहती है तो यानि शीशे के पीछे आपका सबकुछ दिख रहा है और संभवत: वहां कैमरा है जोकि सब रिकॉर्ड कर रहा है।

How to Find Hidden Camera in Hotel or Trial Room
How to Find Hidden Camera in Hotel or Trial Room

रूम के दरवाजे पर ध्यान दें :

अगर कमरे के दरवाजे में नीचे की ओर थोड़ा स्पेस है तो ध्यान रखें कि कहीं कोई नीचे से आपकी फोटो तो नहीं खींच रहा या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग तो नहीं बनाई जा रही।

मोबाइल का नेटवर्क :

अगर ट्रायल रूम या कमरे में जाकर आपके मोबाइल का नेटवर्क चला जाए या कॉल न लगे तो समझ लें कि वहां कैमरा छिपा है।

हिडन कैम डिटेक्टर :

हिडन कैम डिटेक्टर बहुत उपयोगी है क्योंकि ये डिटेक्टर कहीं भी छिपे हुए कैमरा को खोज लेते हैं।

Leave a Comment