हेल्लो दोस्तों नया साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नए साल पर बहुत से लोग नई चीजें जैसे घर, गाड़ी इत्यादि खरीदते हैं. इसे काफी शुभ माना जाता है. नए साल में घर खरीदने वालों की संख्या भी काफी लंबी है. लोग चाहते हैं कि वह नए साल में अपने नए घर का गृह प्रवेश कराए और शिफ्ट हों. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कुछ खास दिन होते है नए घर में प्रवेश करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना काफी जरूरी है. ताकि आपके घर में सुख और समृद्धि आती रहे. Griha Pravesh Muhurat 2021
ये भी पढ़िए : 2021 में राशि के अनुसार आपके लिए कौन सा महीना होगा सबसे ज्यादा लकी
अतः, अगर आप नए घर में प्रवेश करने के बारे में सोंच रहे है तो आपको शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में शिफ्ट करने चाहिए। इससे आपका घर सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा और बुरी शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जा हमेशा आपके घर से दूर रहेगी। ऐसे में आज हम आपको साल 2021 के कुछ शुभ मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
साल 2021 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त :
यदि आप साल 2021 में अपने नए घर में प्रवेश की योजना बना रहे हैं तो, आप नीचे दिए गए शुभ मुहूर्त की तारीख की सूची देखें। यह गृह प्रवेश की सूची आपके लिए निश्चित रूप से फायदेमंद हो सकती है। यहाँ हम साल 2021 के हर महीने में कौन सी तारीख को गृह प्रवेश करनी चाहिए इसके बारे में बतायेगें।

- जनवरी- अगर आप अगले साल जनवरी महीने में दुकान या मकान लेना चाहते हैं तो इन शुभ तारीखों पर काम कर सकते हैं. जनवरी महीने में 5, 6, 8, 14, 17, 26 और 30 जनवरी शुभ दिन है.
- फरवरी- अगर आप घर में हवन, पूजा या गृह प्रवेश करना चाहते है तो 12, 14, 16, 20, 23 और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखों में से एक है.
- मार्च- तीसरे महीने में 8,9,20,21,24 और 26 तारीख सबसे शुभ दिन है. आप मार्च महीने में इन शुभ दिनों पर कोई भी काम कर सकते हैं.
- अप्रैल- ज्योतिषों के अनुसार चौथे महीने में सिर्फ तीन दिन ही शुभ होंगे. आप 1,11, 20 अप्रैल को कोई भी शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं.
- मई- अगर आप आने वाले समय में प्रापर्टी या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इन तारीखों को खरीद सकते हैं. पांचवे महीने में 6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21 और 30 मई सबसे शुभ दिन होंगे.
- जून- वाहन, इलेक्ट्रानिक्स आइटम खरीदने के लिए छठा महीना सबसे शुभ रहेगा. आप 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25 और 27 जून सबसे शुभ दिन हैं.
ये भी पढ़िए : कैसा रहेगा आपका नया वर्ष, पढ़ें मेष राशि से मीन राशि तक का वार्षिक…
- जुलाई- सातवे महीने में 3, 4, 13, 15, 20, 22, 25, 26 और 31 जुलाई कोई भी शुभ काम करने के लिए सबसे शुभ दिन होंगी.
- अगस्त- इसके अलावा 6, 7, 8, 9, 12, 16, 20, 27, 28 अगस्त सबसे शुभ तारीखों में से एक है. इन तारीखों पर आप किसी भी शुभ कार्यों को कर सकते हैं.
- सितंबर- 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26 और 29 सिंतबर को सबसे शुभ दिन है. आप इन दिनों में अपने बचे हुए शुभ कार्य कर सकते हैं.
- अक्तूबर- इस महीने में 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25 और 26 तारीख सबसे शुभ दिन हैं.
- नवंबर- 11 वें महीने में 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24 , 26 तारीख सबसे शुभ होगी. नवंबर का महीना शादियों का सीजन होता है. इन शुभ दिनों पर आप शादी-विवाह कर सकते हैं.
- दिसंबर- 2021 के आखिरी महीने में 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25, और 31 दिसंबर सबसे शुभ हैं.

गृह प्रवेश करने के शुभ माह :
नए साल में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं तो माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ के माह काफी अच्छे होते हैं.
इस महीनों में ना करें गृह प्रवेश :
आषाढ़, सावन, भादो, अश्विन, पौष आदि माह को गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
इन तिथियों पर कराएं गृह प्रवेश :
शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को गृह प्रवेश करना शुभ होता है.
ये भी पढ़िए : जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए घर का मुख्य द्वार
गृह प्रवेश पूजा सामग्री लिस्ट :
- कलश – 1
- मिट्टी के बड़ा दीया – 1
- श्री फल या नारियल – 1
- साबुत चावल – 1 किलो 250 ग्राम
- पंच मेवा – 250 ग्राम
- पंच मिठाई – 500 ग्राम
- पांच ॠतु फल – श्रद्धा अनुसार
- शक्कर (गुड़) – 250 ग्राम
- आटा – सवा किलो
- देशी घी – 1 किलोग्राम
- गंगाजल – 1 लीटर
- पान के पत्ते – 7
- आम या अशोक के पत्ते – 11 पत्ते
- आम की लकडियां – 2 किलोग्राम
- लकड़ी का चौकी – 1
- लाल कपडा – सवा मीटर
- पीला कपड़ा – सवा मीटर
- हवन कुंड – 1
- हवन सामग्री – 1किलो ग्राम
- धूप -1पैकेट
- अगरबत्ती – 1 पैकेट
- काले तिल – 250 ग्राम
- जौ – 250 ग्राम
- फूल माला, फूल – 5
- रोली या कुमकुम – 1 पैकेट
- साबुत हल्दी – 100 ग्राम
- लौंग – 10 ग्राम
- इलाइची – 10 ग्राम
- सुपारी – 11
- मौली – 1 गोली
- जनेऊ – 7
- दही – 100 ग्राम
- कच्चा दूध – 100 ग्राम
- शहद – 250 ग्राम
- रूई – 1पैकेट
- कपूर – 11 टिक्की
- दोने – 1 पैकेट

गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन :
- अगर दिन की बात करें तो, मंगलवार के दिन को गृह प्रवेश को शुभ नहीं माना जाता है।
- रविवार और शनिवार को भी गृह प्रवेश के लिए (विशेष परिस्थितियों में) वर्जित माना गया है।
- खासकर, गुरुवार के दिन को गृह प्रवेश के लिए बहुत ही शुभ दिन माना गया है।
- सप्ताह के बाकी दिन जैसे की सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को गृह प्रवेश के लिए उपयुक्त और शुभ दिन माना गया है।
- अमावस्या और पूर्णिमा को भी गृह प्रवेश नहीं करनी चाहिए।
- अमावस्या और पूर्णिमा को छोड़कर शुक्लपक्ष तिथि द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी और त्रयोदशी को गृह प्रवेश के लिए शुभ और सही दिन बताया गया है।