रेड लाइट | Funny jokes in hindi

पहले एक ने रेड लाइट जम्प की
पीछे से ५ और ने की
पुलिस ने पहले को छोड़कर
बाकी सभी का चालान काटा

बाकियों ने पूछा –

इसे क्यों छोड़ दिया ?

पुलिस वाला बोला –

यह हमारा ही आदमी है
ये फिर से जायेगा सिगनल तोड़ेगा
तुम जैसे ४-५ को फिर फंसवाएगा
हमें भी तो टारगेट पूरा करना होता है.

====================

एक शादीशुदा आदमी की गर्लफ्रेंड घर पर आई

यह देखकर बीवी जोर से चिल्लाई

यह मैं नहीं सह सकती

एक म्यान्मे दो तलवारें नहीं रह सकती

पति ने प्यार से समझाया

पगली तलवार का ज़माना गया

तू ही बता अब तलवारें दिखती हैं कहीं

यह रिवाल्वर का ज़माना है

एक रिवाल्वर में छः गोलियां रहती हैं की नहीं ?

====================

टीचर ने पूछा –

एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?

बच्चा – एक भी नही,
क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है..

=======================

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है?
.
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

======================

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
.
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
.
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
.
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
.
पूरा कोर्ट खामोश…

=======================

एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
.
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

==========================

Leave a Comment