डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

India Post Office Recruitment 2020 : भारतीय डाक विभाग (India Post) ने जम्मू-कश्मीर सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 422 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.

ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे. ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

डाक विभाग (Post Office) में इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी काफी समय है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस यानी डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों से जुड़ी अहम डिटेल्स.

कितने पदों पर :

डाक विभाग के जम्मू-कश्मीर सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 422 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेटियों की इस योजना में सरकार ने दी बड़ी छूट, 31 जुलाई तक उठा लें फायदा

क्या है शैक्षणिक योग्यता :

GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा क्या है :

भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 साल है. इन पदों पर आयु-सीमा का निर्धारण 07 जून 2020 के आधार पर किया जाएगा. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी जाएगी.

India Post Office Recruitment
India Post Office Recruitment

आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाना होगा.

– उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline ) लॉगइन करें। 

– ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

– ऑनलाइन आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर ‘स्टेप्स टू अप्लाई’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट डिटेल्स बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें। 

– इसके बाद फिर से होमपेज पर जाएं। सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें। इसके लिए पे-ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार भुगतान प्रक्रिया करें।  इसके बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन हियर’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

यह भी पढ़ें : बैंक खाते में रखिये 342 रुपये, मिलेगी 4 लाख की सुरक्षा

– अगले वेबपेज पर सर्कल का चयन करना होगा। ऐसा करने के बाद आवेदन फॉर्म सामने आएगा। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।   

इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें

– दसवीं कक्षा की मार्कशीट की स्कैन कॉपी
– जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
– स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
– अभ्यर्थी के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर

India Post Office Recruitment
India Post Office Recruitment

कितना है आवेदन शुल्क :

ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

चयन कैसे होगा ?

डाक विभाग में डाक सेवकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनाई जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा.सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे.

इसके अलावा यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

Leave a Comment