टमाटर से अनचाहे बालों को हटाने का ऐसा तरीका पहले कभी नहीं देखा होगा

दोस्तों बाल एक ऐसी चीज होती हैं जिसे लोग अपने सिर के ऊपर खूब ज्यादा मात्रा में चाहते हैं लेकिन बॉडी के अन्य हिस्सों पर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. खासकर कि महिलाओं को अपनी बॉडी पर अनचाहे बालों का होना पसंद नहीं हैं. हाथ और पाँव पर जब बाल दिखने लगते हैं तो वे काफी भद्दे दिखाई देते हैं. खासकर की महिलाओं के हाथ और पैरो पर इस तरह के बाल होना शोभा नहीं देते हैं. हाथ और पैरो के अलावा कई बार तो चेहरे पर भी हल्कें बाल निकल आते हैं. ऐसे में पुरुष को इन बालों को शेविंग कर के हटा लेते हैं या आजकल बड़ी दाढ़ी रखने का फेशन भी चल रहा हैं. लेकिन महिलाओं चेहरे पर भी कई बार अनचाहे बाल निकल आते हैं जिसे रोज रोज रेजर से हटाना ठीक नहीं रहता हैं. इससे बाल और तेज़ी से वापस आते हैं. Remove Unwanted Hair By Tomato Pack

ऐसे में अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अधिकतर वेक्सिंग का सहारा लेती हैं. लेकिन कई महिलाओं को घर पर ही वेक्सिंग करना या इसे वेक्स को बनाना नहीं आता हैं. ऐसे में वे ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं. ब्यूटी पार्लर के साथ दो बड़ी समस्याएं होती हैं. पहला बार बार यहाँ जाना काफी खर्चीला होता हैं और दूसरा कई बार भीड़ इतनी होती हैं कि यहाँ जाना और वेक्सिंग के लिए वेट करवाना काफी टाइम की बर्बादी कर देता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको घर पर ही अपने चेहरे या बॉडी के अनचाहे बालों को हटाना बताएंगे.

Remove Unwanted Hair By Tomato Pack

टमाटर से हटाए चेहरे के अनचाहे बाल

चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए आज हम टमाटर और कुछ अन्य सामग्रियों का उपयोग करेंगे. इस नुस्खे की ख़ास बात ये हैं कि इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं और ये आपको स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाता हैं. अनचाहे बालो को हटाने के लिए आपको एक टोमेटो पैक तैयार करना हैं. इसे तैयार करने के लिए आपको चार चीजो की आवश्यकता रहेगी. टमाटर, कच्चा दूध, शहद और जिलेटिन पाउडर. सबसे पहले आप दो से तीन टमाटर को मिक्सर में पीसकर उसका रस तैयार कर ले. इस रस को आप छान कर लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

Remove Unwanted Hair By Tomato Pack

अब एक मेटल का बर्तन ले और उसमे दो बड़े चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच जिलेटिन पाउडर मिला दे. इन सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस मेटल के बड़े बर्तन जैसे तपेली में पानी गर्म करने रखे. जब पानी उबल जाए को गैस बंद कर दे और उस उबलते पानी की तपेली के अन्दर तोतैयार किया गया मिश्रण कटोरी के साथ रख दे. यानी इस उबलते पानी के ऊपर मिश्रण की कटोरी तैरती रहेगी. इसे डबल बोइलिंग प्रोसेस कहते हैं. इस प्रोसेस के जरिए आपका मिश्रण और जिलेटिन पिघल जाता हैं.

Remove Unwanted Hair By Tomato Pack

जब ये मिश्रण अच्छे से पिघल जाए तो इसे बाहर निकाल ले और ब्रश की सहायता से अनचाहे बालों पर लगा दे. इसे तब तक रहने दे जब तक कि ये सुख नहीं जाता हैं. सूखने के बाद इसे अपोजिट डायरेक्शन से निकाले. आपकी बॉडी के अनचाहे बाल इस पैक के साथ बहार निकल के आ जाएंगे. इस तरह आपकी त्वचा बिलकुल स्मूथ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : नेल पेंट से तिल, मस्से और दाग ऐसे गायब होंगे जैसे कभी थे ही नहीं

Leave a Comment