घर पर ही इन आसान तरीकों से मैट्रेस को करें साफ़

घर की साफ़ सफ़ाई करते वक़्त हम किचन से लेकर बेडरूम तक सभी चीज़े कवर करते हैं | लेकिन इस दौरान सबसे अहम चीज़ की सफ़ाई को हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं और वो है हमारे कमरे के मैट्रेस। मैट्रेस की सफाई करना वाकई में बहुत मुश्किल काम है। आमतौर पर आप हर हफ्ते चादर धोती होंगी लेकिन आप कभी मैट्रेस की सफाई के बारे में नहीं सोचा पाती होंगी। हालांकि, इसे ज्यादा नहीं लेकिन 6 महीने में एक बार तो साफ़ करने की जरूरत होती ही है | Mattress Cleaning

इन दिनों मिलने वाले मैट्रेस को आप हर 6 महीने में पलटकर बिछा नहीं सकते क्योंकि अब अधिकतर मैट्रेस के टॉप और बैक अलग होते हैं | लेकिन आज हम आपको मैट्रेस को आसानी से साफ करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप साफ़ मैट्रेस पर चैन की नींद ले सकती हैं।

शीट्स को करें साफ

आप एक या दो सप्ताह में एक बार तो चादर बदलती ही होंगी, बस यही मैट्रेस साफ़ करने का सबसे पहला स्टेप है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मैट्रेस क्लीन रहे तो उस पर बिछी हुई चादर का भी साफ साफ़ बेहद जरूरी है। चादर और तकियों के कवर की धुलाई का दिन नोट करके रखें। वॉशिंग मशीन में हॉट वॉटर यानि गर्म पानी की सैटिंग कर इन्हें धोएं।

Get Rid of Mattress Dirt

मैट्रेस को वैक्यूम से करें साफ

चादर हटाने के बाद मैट्रेस पर मौजूद धूल-मिट्टी को साफ़ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें। ये आपके काम को आसान बना देगा। इसकी मदद से कोनों को भी जरूर साफ़ करें।

दाग-धब्बे करें चैक

मैट्रेस को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करने के बाद अगले स्टेप में आपको देखना है कि कहीं मैट्रेस पर कोई दाग या धब्बा तो नहीं लगा है। किसी भी तरह के फ्लूइड के दाग को हटाने के लिए आप एंजाइम युक्त ओडर रिमूवर या क्लीकनर का प्रयोग कर सकते हैं।

मैट्रेस के पुराने स्मेल को करें ख़त्म

इसके लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैट्रेस पर इसे छिड़कने से घबराएं नहीं। मैट्रेस पर बेकिंग सोड़ा डालकर इसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें। इस दौरान अपने घर के पालतू जानवरों को दूर रखें। इसके संपर्क में आने से उन्हें परेशानी हो सकती है। हो सके तो मैट्रेस को धूप में रख दें ताकि इसकी सैनिटाइजिंग पॉवर बढ़ सके।

Get Rid of Mattress Dirt

दोबारा वैक्यूम क्लीनर की मदद लें

बेकिंग सोड़ा का स्टेप पूरा करने के बाद आपको मैट्रेस को दोबारा वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। मैट्रेस पर जो भी बेकिंग सोड़ा बचा है वो वैक्यूम क्लीनर से साफ हो जाएगा। मैट्रेस को नमी से बचाने के लिए आप उसे ढक कर रखें।

इन आसान से तरीकों की मदद से आप आराम से बिना किसी झंझट के मैट्रेस को घर पर साफ कर सकते हैं और सेहतमंद नींद की गारंटी पा सकते हैं।

Leave a Comment