खुजली होगी जड़ से साफ़ बस करना होगा ये उपचार

हेल्लो दोस्तों मैं हूँ आकांक्षा और स्वागत करती हूँ आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट aakrati.in पर ! आज हेल्थ सेक्शन में मैं बताने वाली हूँ दाद, खाज, खुजली से जुडी समस्याओं के बारे में.  दाद, खाज, खुजली यह सब स्किन से जुडी समस्याए है और जब यह हमारे शरीर मे संक्रमित हो जाता है तो इंसान काफी परेशान, निराश और चिडचिडा हो जाता है |खुजली मे हमारी त्वचा पर पहले छोटे छोटे दाने होने लगते है फिर बाद मे यह बड़ा खुजली का रूप ले लेते है | खुजली को एग्जिमा रोग भी कहा जाता है |खुजली करने से हमे कुछ पल के लिए तो आराम मिल जाता है लेकिन यह बाद मे ही उस स्थान को उतना ही ओर संक्रमित कर देती है | Home Remedies For Itching

खुजली होने के कई अलग अलग कारण हो सकते है जैसे सूखी त्वचा, किसी चोट का लगना, फोड़े हो जाना, शरीर मे खराब खून का होना और कभी कभी यह कुछ द्वइयो के सेवन से भी हो जाती है |

खुजली को दूर करने के घरेलू उपाय :

खुजली को घर परे ही ख़त्म करने के हमारे पास कुछ घरेलू उपाए है जो हम आपको बता रहे है अगर आप भी खुजली से परेशान है तो इन उपाए का इस्तेमाल कर आप खुजली से छुटकारा पा सकते है |

नींबू के प्रयोग से :

नींबू मे साइट्रिक और एसिटिक एसिड अच्छी मात्रा मे होता है जिनमे एंटीसेप्टिक, अनेस्थेटिक, सूजन रोधी और एंटी इर्रितेटिंग गुण होते है है जो हमारी त्वचा मे हुई खुजली को खतम करने मे मदद करता है | नींबू के रस को थोडा थोडा रुई मे लेकर खुजली वाले स्थान पर दिन मे दो से तीन बार लगाएं खुजली मे जल्द ही आराम मिलेगा |

nimbu

एलोवेरा के प्रयोग से :

एलोवेरा मे सूजन रोधी, एंटी फंगल ओर जीवाणुरोधी गुण होते है जो खुजली को खत्म करने मे मदद करते है | एलोवेरा के जेल को खुजली से प्रभावित क्षेत्र मे लगाकर पन्द्रह से बीस मिनट केलिए छोड़ दी ओर बाद मे हलके गुनगुने पानी से साफ़ कर ले ऐसा प्रतिदिन करने से आपको खुजली मे काफी आराम मिलेगा |

पुदीने के तेल का प्रयोग करके :

पुदीना एक अच्छी औषधि मानी जाती है उसी प्रकार इसका तेल खुजली को दूर करने मे अच्छा काम करता है पुदीने के तेल की बूंदे नहाने के पानी मे डाले ओर उस पानी को खुजली वाले क्षेत्र को धोये आपको खुजली मे जल्द ही आराम मिलेगा |

नीम का प्रयोग करके :

नीम की पत्ती एंटीसेफ्टिक होती है जो हमे शरीर मे होने वाले त्वचा के संक्रमण से बचाती है | नीम की पत्तियों का लेप बनाये इसे खुजली वाले स्थान पर कुछ देर के लिए लगाए फिर बाद मे इसे धो ले आपको खुजली मे जल्द ही आराम मिलेगा

Neem ke fayde

चन्दन के प्रयोग से :

खुजली को दूर करने का चन्दन भी एक अच्छा उपाय है चन्दन के लेप को खुजली पर लगाये कुछ दिन तक ऐसा करने से खुजली जल्द ही खत्म हो जाती है |

तुलसी के प्रयोग से :

तुलसी एक बहुत ही अच्छी औषधि मानी गई है और यह खुजली मे भी बहुत ही अच्छी तरह काम करती है तुलसी मे मौजूद तत्व खुजली को बहुत ही जल्दी दूर करे देते है |कुछ तुलसी की सूखी पत्तियों ले ओर उसे पानी मे उबालकर रुई की सहायता से खुजली के स्थान पर लगाये आपको जल्द ही खुजली से छुटकारा मिलेगा |

Leave a Comment