कुछ इस तरह सोडा वॉटर आपके चेहरे के लिए बन सकता है वरदान

हर महिला अपने में खूबसूरत होती है लेकिन अपनी ख़ूबसूरती को और ज़्यादा निखारने के लिए वो कई उपाय करती हैं ताकि उनके चेहरे की चमक बरकरार रहे। कभी महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तो कभी घरेलु नुस्खे, हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है लेकिन एक चीज़ जो इनमें कॉमन है वो है ग्लोइंग स्किन की चाह। अगर आपको भी अपने चेहरे की चमक बढ़ानी है तो आज हम इस ब्लॉग के ज़रिये आपको एक बहुत आसान तरीका बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने स्किन की चमक बढ़ा सकती हैं। आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना बस आपको चाहिए पीने वाला सोडा और पानी। Benefits of Soda Water

विषयसूची :

1.

सोडा तो बहुत कोई पीता है लेकिन क्या आपको पता है की सोडा वॉटर को फेस पर लगाने से भी काफ़ी फायदे होते हैं, सोडा से स्किन को साफ़ रखने की प्रक्रिया जापान से शुरू हुई थी और फिर धीरे-धीरे बहुत सी महिलाओं ने इस नुस्ख़े को अपनाया। सोडा वॉटर आपके स्किन के पोर्स को खोलकर डेड सेल्स को हटाता है और त्वचा में कसाव लाता है । और इसी कारण आपकी स्किन ज्यादा ऑक्सीजन ले पाती है।

benefits of soda water

2.

महिलाएं अपने स्किन को निखारने के लिए कई तरीक़े अपनाते हैं लेकिन इससे आसान तरीका शायद ही कोई होगा। आप बस एक कटोरे में या किसी बड़े बर्तन में सोडा लें और इतना पानी मिलाएं जितने में सोडा का फ़िज़्ज़ आसानी से पानी के साथ घुल जाए। इसके बाद आप कुछ सेकंड्स के लिए अपना चेहरा उसमें डुबाये या आप अपने चेहरे को इससे धोएं या फिर आप इसमें कॉटन भिगोकर अपने चेहरे को इससे साफ़ भी कर सकती हैं। यह आपके चेहरे पर एक चमक ले आएगा।

लेकिन अगर आपकी स्किन ज़्यादा संवेदनशील है और आपको किसी भी चीज़ से एलर्जी ज़्यादा जल्दी हो जाती है तो पहले आप इस मिक्सचर को अपने हाथ की त्वचा पर लगाएं ताकि आपको पता चल जाए की यह आपके त्वचा को सूट कर रही है या नहीं।

Leave a Comment