रंग में मौजूद केमिकल्स से त्वचा और बालों का हो सकता है बुरा हाल, अपनाएं ये टिप्स

होली खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथों और शरीर के खुले हिस्सों पर मॉश्चराइजर, सनस्क्रीन लोशन या फिर सरसों तेल लगाएँ। ये न सिर्फ आपको होली के रंगों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाएगा बल्कि धूप के नुकसान से भी बचाएगा। होली कलर में मौजूद हानिकारक केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। Skin And Hair Care Tips for Holi

रंगों के त्योहार होली में पिचकारी, गुब्बारों, डाई व गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग क्या आपकी त्वचा एवं बालों के लिए सुरक्षित हैं? यह लाख टके का सवाल है। होली के दौरान रंगों से आपके बालों और त्वचा को नुकसान न हो |

यह भी पढ़ें : केमिकल वाले रंगों से रहें दूर-घर पर ऐसे बनाएं हर्बल रंग

होली रंगों का त्योहार है। ऐसे में बिना एक-दूसरे पर रंग लगाए मन कैसे मानेगा। पर कई बार कुछ लोग या दोस्त ऐसे होते हैं जो जोश में आकर बहुत ज्यादा गुलाल या पानी वाला रंग चेहरे पर लगाने लगते हैं जिससे कभी-कभी ये केमिकल युक्त रंग आंखों के साथ-साथ मुंह में भी चले जाते हैं। यह तमाम रंग त्वाच के लिए भी नुकसानदायक होते हैं।

होली के दिन रंगों की गुणवत्ता को परखे बिना रंग खरीदना त्वचा के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों के लिए भी नुकसानदायक होता है। रंग खेलते समय बहुत सी महत्वपूर्ण बातों पर लोगों का ध्यान नहीं जाता, जिनसे त्वचा की गंभीर समस्याएं शुरू हो जाती हैं। आपकी थोड़ी से मौज-मस्ती और असावधानी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।

रंगों के अधिक प्रयोग से त्वचा रूखी हो जाती है और इन्हीं कारणों से बुहत से रासायन त्वचा की अंदरूनी सतह को नुकसान पहुंचाते हैं। होली में इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों में मौजूद रसायन त्वचा में जलन, चकत्ते, एक्जीमा जैसी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं।

Holi Safety Tips During Pregnancy 1

होली खेलें मगर सावधानी से –

  • अच्छी गुणवत्ता वाले रंगों का प्रयोग करें।
  • परमानेंट रंगों से दूर रहें क्योंकि इनमें डाई होती है।
  • पानी में घुलनशील रंगों का प्रयोग करें।
  • गोल्ड, हरा, सिल्वर रंगों का बहुत ज्यादा प्रयोग न करें।
  • अधिकतर सूखे रंगों में सिलिका के तत्व होते हैं और वो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • रंगों से एलर्जी भी हो सकती है।
  • रंगों के अत्यधिक प्रभाव से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं।
  • कई बार लाल-लाल दाने निकल आते हैं और रैशेज पड़ जाते हैं।
  • कई बार त्वचा पर घाव हो जाते हैं और जख्म बढ़कर त्वचा संक्रमण का रूप भी ले सकता है।
  • बुरी स्थिति में एलर्जी त्वचा कैंसर का रूप भी ले सकती है।

यह भी पढ़ें – रंग में मौजूद केमिकल्स से त्वचा और बालों का हो सकता है बुरा हाल

रंगों से खुद को यूं बचाएं –

सनस्क्रीन लोशन

होली खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथों और शरीर के खुले हिस्सों पर मॉश्चराइजर, सनस्क्रीन लोशन या फिर सरसों तेल लगाएँ। ये न सिर्फ आपको होली के रंगों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाएगा बल्कि धूप के नुकसान से भी बचाएगा।

पूरे कपड़े पहनें

होली के रंग में आपकी सेहत खराब न हो तो आपको फुल बाजू के कपड़े पहनें। इससे आप धूप और कृत्रिम रंग दोनों से बच जाएंगे।

हल्के रंगों का इस्तेमाल

यदि सुरक्षित और स्वस्थ होली खेलना चाहते हैं तो सूखे और हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। गुलाल बढ़िया विकल्प है।

होठों की देखभाल

होठ मुलायम होते हैं लेकिन होली के कृत्रिम रंगों से होठ फट सकते हैं। ऐसे में आपको होंठो पर वैसलीन लगाते रहना चाहिए।

holi tip

आंखों की देखभाल

यदि होली खेलने के दौरान रंग आंखों में चला जाता है तो तुरंत ही पानी से आँखों को धोएँ। यदि फिर भी जलन होती है तो डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। आई ड्रॉप का इस्तेमाल उचित होगा।

हर्बल रंगों का इस्तेमाल

हर्बल रंग ही खरीदें क्योंकि ये सेहतमंद होते हैं। अपने दोस्तों को भी इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे हर्बल रंग ही खरीदें। नॉन टॉक्सिक रंग भी बेहतर होता है।

जब हो त्वचा पर जलन

यदि जलन हो रही है तो तुरंत ही उस हिस्से को पानी से धोएँ और उस पर क्रीम या कैलामाइन लोशन लगाएं। चाहें तो ऐलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं।

Keywords : Skin And Hair Care Tips for Holi, Skin Care Tips for Holi, Hair Care Tips for Holi, holi colour is harmful for the skin, Beauty, Skincare & Haircare Tips in Hindi, Holi 2019 Skin care tips, Skin care during Holi

Leave a Comment