टाइफाइड बुखार से बचाव के घरेलू इलाज

टाइफाइड एक खतरनाक बीमारी है, इस बीमारी में तेज बुखार आता है, जो कई दिनों तक बना रहता है। यह बुखार कम-ज्यादा होता रहता है, लेकिन कभी सामान्य नहीं होता। टाइफाइड का इन्फेक्शन होने के एक सप्ताह बाद रोग के लक्षण नजर आने लगते हैं। कई बार दो-दो माह बाद तक इसके लक्षण दिखते हैं। टाइफाइड और बुखार का घरेलू इलाज से बचाव किया जा सकता है। Home Treatment To Typhoid Fever

Read – हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के घरेलू उपाय

टाइफाइड एक तेज बुखार की तरह आता है जो कई दिनों तक चलता रहता है. यह सैल्मोनेला टाइफि नाम के एक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है. इसमें बदन दर्द, बुखार का कम-ज्यादा होना, आदि होता रहता है और स्वस्थ होने में काफी समय भी लग जाता है. बुखार के साथ ही पेट से जुड़ी दिक्कतें भी होने लगती हैं. इसका मुख्य कारब होता है दूषित पानी और भोजन. जानिए डॉक्टरी दवाइयों के अलावा आप कौन-कौन से घरेलू उपचार अपना सकते हैं.

Home Treatment To Typhoid Fever
Home Treatment To Typhoid Fever

घरेलू इलाज :

• पान का रस, अदरक का रस और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम पीने से आराम मिलता है।

• यदि जुकाम या सर्दी-गर्मी में बुखार हो तो तुलसी, मुलेठी, गाजवां, शहद और मिश्री को पानी में मिलाकर काढा बनाएं और पीएं। इससे जुकाम सही हो जाता है और बुखार भी जल्द ही उतर जाता है।

Read : सावधान ! भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें

• गर्मी के मौसम में टायफायड होने पर लू लगने के कारण बुखार होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप कच्चे आम को आग या पानी में पकाकर इसका रस पानी के साथ मिलाकर पीएं।

• जलवायु परिवर्तन की वजह से बुखार होने तुलसी की चाय पीने से आराम मिलता है। इसके लिए 20 तुलसी की पत्तियां, 20 काली मिर्च, थोड़ी सी अदरक, जरा सी दालचीनी को पानी में डालकर खूब खौलाएं। अब इस मिश्रण को आंच से उतारकर छानें और इसमें मिश्री या चीनी मिलाकर गर्म-गर्म पीएं।

• तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस पीने से भी टायफायड बुखार ठीक होते हैं। करीब तीन दिन तक सुबह-सुबह इसका प्रयोग करें।

टायफायड के अलावा, बुखार के कई और कारण भी हो सकते हैं,ऐसे में कुछ बातों का रखें ख्याल :

Home Treatment To Typhoid Fever
Home Treatment To Typhoid Fever

• बुखार में रोगी को अधिक से अधिक आराम की जरूरत होती है। भोजन का खास ख्याल रखें। बुखार होने पर दूध, साबूदाना, चाय, मिश्री आदि हल्की चीजें खाएं। मिश्री का शर्बत, मौसमी का रस, सोडा वाटर और कच्चे नारियल का पानी जरूर पीये।
• पानी खूब पीएं और पीने के पानी को पहले गर्म करें और उसे ठंडा होने के बाद पीये। अधिक पानी पीने से शरीर का जहर पेशाब और पसीने के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है।
• लहसुन की कली पांच से दस ग्राम तक काटकर तिल के तेल में या घी में तलकर सेंधा नमक डालकर खाने से सभी प्रकार का बुखार ठीक होता है।
• तेज बुखार आने पर माथे पर ठंडे पानी का कपड़ा रखें तो बुखार उतर जाता है,और बुखार की गर्मी सिर पर नहीं चढ़ती है।
• फ्लू में प्याज का रस बार-बार पीने से बुखार उतर जाता है,और कब्ज में भी आराम मिलता है।
• पुदीना और अदरक का काढ़ा पीने से बुखार उतर जाता है। काढ़ा पीकर घंटे भर आराम करें, बाहर हवा में न जाएं।

टिप्‍स –

पीजिए भरपूर पानी :

टाइफाइड में भरपूर पानी पीना चाहिए. टाइफाइड में डीहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी की समस्या होने लगती है. ऐसे में शरीर में तरावट रखना बेहद जरूरी होता है. इसमें आप सादा पानी, फ्रूट जूस, सब्जियों का जूस, हर्बल टी आदि पी सकते हैं.

Home Treatment To Typhoid Fever
Home Treatment To Typhoid Fever

तुलसी के पत्ते का सेवन :

तुलसी के पत्ते के सेवन से टाइफाइड में होने वाले बुखार और जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है. तुलसी ले पत्ते की चाय, इसका पानी या फिर इसे शहद के साथ लेने से बहुत आराम मिलता है. अदरक और काली मिर्च के साथ इसे खाने से बहुत फायदा मिलता है.

Read – गर्मी मे नाक से खून आने (नकसीर) पर करें ये घरेलू इलाज

खाने में शामिल करें लहसुन :

लहसुन एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यह टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मददगार साबित होता है. इसे आप कच्चा या हल्का भूनकर भी खा सकते हैं.

पिएं एपल साइडर विनेगर :

एपल साइडर विनेगर पीना टाइफाइड में बहुत फायदेमंद होता है. यह बुखार को कम करने में बहुत लाभकारी साबित होता है.

Home Treatment To Typhoid Fever1
Home Treatment To Typhoid Fever

ठंडे कपड़े की पट्टी :

खाने-पीने की चीजों के साथ ही बुखार कम करने के लिए सिर पर ठंडे कपड़े की पट्टी रखना बेहद जरूरी होता है.

घरेलू दवाओं से यदि आपको आराम न मिले, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उसके निर्देशानुसार इलाज करवाएं।

Leave a Comment