व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक जानिए इसका कारण

Benefits of Rock Salt : दोस्तों आपने देखा होगा बहुत से लोग व्रत के दिनों में कई तरह की व्रत वाली डीश खाना पसंद करते हैं। लेकिन सभी डीशों में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है। मगर आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि हम व्रत में सादे नमक की जगह सेंधा नमक ही क्यों इस्तेमाल करते हैं?

दरअसल सेंधा नमक पोषण के नजरिए से सादे नमक से बेहतर होता है। शुद्ध होने के कारण भी व्रत के दौरान सेंधा नमक खाया जाता है। व्रत के दौरान शरीर को अधिक पोषण की जरुरत होती है। ऐसे में सेंधा नमक का इस्तेमाल बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें – दिल की बीमारी से बचना है तो ये नमक है फायदेमंद

सेंधा नमक अपने शुद्ध रुप में होता है इसे केमिकल प्रोसेस से नहीं गुजरना होता। जबकि सादे नमक को केमिकल प्रोसेस से गुजरना होता है। इसमें सोडियम की मात्रा सादे नमक से कम होती है इसलिए यह हाइपरटेंशन की समस्या को नहीं बढ़ाता। हालांकि इसका सेवन भी नियंत्रित मात्रा में ही उचित होता है।

सेंधा नमक मिनरल्स का सेलुलर एब्सोर्प्शन बढ़ाता है जिससे यह शरीर में इलेक्ट्रोसाइट्स और पीएच संतुलन को बनाएं रखता है। सेंधा नमक कई तरह की समस्याओं को ठीक करने के लिए घरेलू उपचारों में किया जाता है। सेंधा नमक में सादे नमक की तुलना में ज्यादा मिनरल पाएं जाते हैं। सेंधा नमक में 94 ट्रेस मिनरल होते हैं। जो शरीर के काफी जरूरी माने जाते हैं।

Benefits of Rock Salt

सेंधा नमक के फायदे

  • सेंधा नमक आयुर्वेद में त्रिदोषों के वजह से उपजे रोग के उपचार में प्रयोग होता है. सेंधा नमक पित्त दोष दूर करता है.
  • सेंधा नमक ह्रदय के लिए अच्छा होता है. सेंधा नमक का सेवन डायबिटीज और ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) से बचाता है.
  • सेंधा नमक डिप्रेशन (Depression), तनाव (Stress) कम करने में मदद करता है. मांसपेशियों के खिचाव और जकड़न से राहत देता है.
  • सेंधा नमक खाने से ब्लड प्रेशर सामान्य रखता है, यह रक्त वाहिकाओं को लचीली बनाए रखता है.
  • चूँकि यह नमक एसिड-एल्कलाईन को बैलेंस करता है अतः सेंधा नमक पाचन में सहायता करता है.
  • सेंधा नमक (Rock salt) कई तरह के त्वचा रोगों से मुक्ति दिलाता है. सेंधा नमक हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या का भी निदान करता है.
  • जिन्हें आर्थराइटिस (Arthritis) की समस्या हो, उन्हें साधारण नमक के बजाय सेंधा नमक ही प्रयोग करना चाहिए, इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी.
  • सेंधा नमक हड्डियों और उनसे जुड़े तंतुओं को मजबूत बनाता है. जो लोग किडनी की बिमारियों (Kidney diseases) से ग्रस्त है उनके लिए भी सेंधा नमक फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें – ज्यादा नमक खाना भी कर सकता है किडनी फेल, जानिए कैसे ?

ठंडक बनाए रखता है

घर में आमतौर पर जिस नमक का इस्तेमाल होता है उसका इस्तेमाल लोग व्रत के दिनों में नहीं करते। अगर गलती से खाने में डल भी जाए तो वो उस चीज को नहीं खाते। सेंधा नमक अपने शीतल गुणों के लिए जाना जाता है क्योंकि ये आंखों के लिए काफी अच्छा होता है। यह आपके ब्लड प्रेशर के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इसमें आयरन, जिंक, मैग्नीशियम सहित कई अन्य खनिज शामिल हैं।

शरीर को रखें मजबूत

सादा नमक को सी -सॉल्ट कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये समुद्री नमक होता है और इसे शुद्ध या रिफाइंड करने के ल‍िए कई तरह की प्रक्रिया के बाद वास्तविक रूप यानी खाने लायक बनाया जाता है। नवरात्रि साल में दो बार ऐसे समय आती है, जब मौसम बदलने वाला होता है। इस दौरान व्रत करने से जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए शरीर की इम्‍यूनि‍टी बनाए रखने में सेंधा नमक से मदद मिलती है।

सेंधा नमक का शुद्धतम रूप माना जाता है। सेंधा नमक को पहाड़ी नमक या रॉक साल्ट कहा जाता है। जिस वजह से इसे पूर्ण रूप से शुद्ध माना जाता है। ये न केवल कम खारा होता है बल्कि आयोडीनयुक्त भी होता है।

Rock Salt Benefits

सामान्‍य नमक की तुलना में फायदेमंद

व्रत के दौरान हम काफी देर तक खाली पेट रहते हैं, सामान्‍य नमक की तुलना में सेंधा नमक हल्‍का होता है और ये पाचनतंत्र को मजबूत बनाए रखता है। इसके अलावा ये आपके इम्‍यून सिस्‍टम को भी मजबूत रखता है। ये आपके द्वारा खाए गए भोजन से आवश्यक पोषक तत्वों और खनिजों को अवशोषित करने में शरीर की सहायता करता है। शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बनाए रखता है जो आपको दिन भर ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है।

अस्वीकरण : आकृति.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment