लौकी खाने के ही नहीं इसे पीने के भी हैं कई फायदे, नहीं पड़ेगी डर्मोलॉजिस्ट की ज़रूरत

आपकी माँ हमेशा से ही आपको ढेर सारे फल और सब्ज़ियां खाने के लिए कहती आई हैं और साथ में वो उनके फायदे भी बताती रहती हैं। और वो बिल्कुल सही कहती हैं। Benefits Of Bottle Gourd

फल और सब्ज़ियां आपकी सेहत ही नहीं आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कई फायदे तो ऐसे हैं जिनके बारे में हमको ज़्यादा जानकारी भी नहीं है।

सब्ज़ियों की बात करें तो क्या आप ये जानते हैं कि घीया या लौकी आपकी सेहत के अलावा त्वचा और बालों के लिए कितना लाभदायक है। इस लेख में स्किन और बालों से जुड़े फायदों को पढ़ कर आप भी अपने खाने में लौकी को शामिल करना शुरू कर देंगे।

1. झुर्रियों से मुक्त त्वचा

न्यूट्रिएंट्स का खज़ाना होने की वजह से लौकी आपको देता है रिंकल फ्री स्किन। ये एंटी-एजिंग एजेंट के तौर पर काम करता है और उम्र बढ़ने की निशानियों को कम करता है। आप रोज़ाना लौकी का जूस पी सकते हैं या फिर मनचाहा रिज़ल्ट पाने के लिए आप उसके जूस को अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।

Benefits Of Bottle Gourd

2. नेचुरल ग्लो

अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो लौकी एक असरदार तरीका है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और विटामिन है जो कमाल का रिज़ल्ट देते हैं और आपकी स्किन को पहले से बहुत बेहतर बना सकते हैं। आप अपनी त्वचा पर लौकी का इस्तेमाल फेस मास्क या फिर टोनर के तौर पर कर सकते हैं।

3. पिंपल्स, एक्ने और दाग

क्या आप चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने या दाग की वजह से परेशान हैं? अगर हां, तो लौकी को ग्राइंड करके उसका जूस निकालें और कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। लौकी के अंदर पोर्स में मौजूद गंदगी को अच्छे से साफ़ करने की क्षमता है। ये त्वचा में ज़्यादा ऑयल के उत्पादन को भी संतुलित करता है।

4. साफ़ और चमकदार त्वचा

इस बारे में सभी जानते हैं कि लौकी रक्त को साफ़ करने का काम करता है जो आगे चल कर स्मूद और हेल्दी स्किन देगा। आप साफ़ और ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी, शहद और खीरे का फेस मास्क बना कर चेहरे पर लगा सकते हैं।

5. आंखों की सूजन

कई बार ऐसा हुआ है कि आप सुबह सूजी हुई आंखों के साथ उठते हैं। कई ऐसे घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या का हल निकाल लेते हैं। उन्हीं उपायों में से एक है लौकी। आंखों के नीचे आए पफीनेस को आप लौकी से कम कर सकते हैं। लौकी में मौजूद पानी इस सूजन को कम करके आंखों को राहत देता है।

Benefits Of Bottle Gourd

6. कोलेजन उत्पादन

रोज़ाना लौकी का जूस पीने से त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ जाता है जिसकी मदद से आप स्वस्थ रहते हैं। इसके अलावा ये त्वचा में कसावट लाता है।

7. बॉडी डिटॉक्स

रोज़ाना लौकी के जूस के सेवन से त्वचा और शरीर डिटॉक्स होता है। ये शरीर से टॉक्सिन और अशुद्धि बाहर निकालता है जिसकी वजह से एक्ने, पिंम्पल, दाग, डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स होने का खतरा भी कम हो जाता है।

8. सनलाइट डैमेज

त्वचा को इतने लाभ पहुंचाने के अलावा लौकी सूरज की किरणों से भी बचाता है। ये स्किन सेल्स को खतरनाक यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करता है। आप लौकी की मदद से घर पर ही टोनर या मॉइशचराइज़र तैयार कर सकते हैं और घर से बाहर निकलने से पहले उसे लगा सकते हैं।

9. हेयर ग्रोथ

सिर्फ त्वचा ही नहीं, लौकी बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। रोज़ाना इसके सेवन से हेल्दी हेयर ग्रोथ होता है। ये हेयर फॉलिकल्स और स्कैल्प में हुई किसी भी तरह के डैमेज को ठीक करने में मदद करता है। ये सफेद बाल होने से भी बचाता है और साथ ही स्प्लिट एंड्स की समस्या को ठीक करता है।

Benefits Of Bottle Gourd

10. स्कैल्प एक्ने का रिस्क

आप इसके जूस को स्कैल्प पर लगाकर स्कैल्प एक्ने की समस्या से बच सकते हैं। इसके लिए बस आप लौकी को ग्राइंड करें, उसमें से जूस निकालें। इस जूस को स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे के बाद धो लें।

11. हेयर फॉल 

बालों के झड़ने की समस्या में भी लौकी आपकी मदद कर सकता है। ये आपके बालों को मज़बूती देता है। आप घर पर ही हेयर मास्क बना सकते हैं। लौकी, मैश किया हुआ केले और नारियल तेल की मदद से ये मास्क बनाएं। अच्छे रिज़ल्ट के लिए इसे बाल और स्कैल्प पर लगाएं।

Leave a Comment