बालों में तेल लगाते समय कभी न करें 10 ग़लतियां

बालों में तेल लगाना ही काफ़ी नहीं है, आपको तेल लगाने का सही तरीक़ा भी मालूम होना चाहिए. आप भी यदि लंबे-घने बाल चाहती हैं, तो बालों में तेल लगाते समय कभी न करें ये ग़लतियां: Tips For Hair Oiling

बालों में तेल लगाते समय कभी न करें ये ग़लतियां:

  • शैम्पू करने से दो घंटे पहले तेल लगाएं न कि रात भर तेल लगा रहने दें.
  • बालों में तेल लगाना ही काफी नहीं, अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए तेल लगाएं.
  • जब मन किया या जब बाल बहुत रूखे हो जाएं, सिर्फ तब तेल न लगाएं. बालों में तेल लगाने का एक नियम बना लें और नियम से बालों में तेल लगाएं. तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे और घने बनते हैं और बालों का झड़ना भी कम होता है.

Tips For Hair Oiling

  • तनाव दूर करने के लिए तेल लगा रहे हैं, तो अच्छी तरह चम्पी करके तेल लगाएं. तनाव कम करने के लिए चम्पी से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता.
  • यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो बहुत ज़्यादा तेल न लगाएं. सप्ताह में केवल दो बार ही तेल लगाएं.
  • यदि दोमुंहे बालों की समस्या है तो बालों की जड़ों में ही नहीं हेयर टिप्स पर भी तेल ज़रूर अप्लाई करें.
  • ज्यादातर लोग स्कैल्प पर तेल लगाकर छोड़ देते है, एेसा बिल्कुल न करें। स्कैल्प के साथ पूरे बालों में भी तेल लगाएं। इससे बाल मजबूत होंगे।
  • तेल लगाने से पहले बालों में हमेशा कंघी करें। बिना कंघी किए स्कैल्प पर मसाज करने से बाल टूटते है।
  • हमेशा गुनगुना तेल ही बालों में लगाएं। हमेशा तेल का इस्तेमाल करने से पहले इसे हल्का गर्म कर लें फिर बालों में अच्छे से मसाज करें।
  • तेल लगाने के बाद कभी भी टाइट बन या पोनीटेल न बनाएं। इससे आपके बाल कमजोर होंगे और साथ में टूटेगे भी। सोने से पहले तेल लगाएं, अधिक फायदा मिलेगा।
  • कभी भी प्रेशर के साथ बालों की मसाज न करें। बालों में कॉटन की मदद से तेल लगाएं। हमेशा हल्के हाथों से बालों की मसाज करें।

काले-घने-लंबे बालों के लिए आसान घरेलू उपाय:

  • नारियल तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को मज़बूत बनाते हैं.
  • महाभृंगराज तेल या तिल का तेल अथवा नारियल का तेल रात को सोते समय सिर में लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मालिश करें. हफ़्ते में 3-4 बार ऐसा करने से बाल असमय सफ़ेद नहीं होंगे.
  • अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीस कर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो उसे छान कर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं. ऐसा करने से गंजापन दूर होता है.
  • 100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें. इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें. जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें. रूसी गायब हो जाएगी.

Tips For Hair Oiling

बालों में ऑयल लगाने का तरीका :

बालों के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। एेसे में हफ्ते में दो बार बालों में तेल का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखें। कई बार तेल सही तरीके से न लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है। अगर आप बालों में तेल का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते तो बालों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचता है।

Leave a Comment