हेयर ड्रायर इस्तेमाल करते है तो इन बातों पर भी दें ध्यान

जरा बचकर करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बहुत सी लड़कियां नहाने के बाद बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं और कभी पार्लर जाने पर नई हेयर स्टाइल बनवाना हो तो पार्लर वाली लड़कियां भी आपके बालों को नया हेयर स्टाइल देने के लिए उन पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते और करवाते हुए आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? यदि आपको हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना जरूरी ही हो, तो आप करें लेकिन साथ ही आपको इससे होने वाले नुकसान से भी बचना हो तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। Precautions While Using Hair Dryer

यूं तो बालों को सुखाने के लिए धूप ही सबसे बेहतर विकल्प है, परंतु यदि मौसम ठंडा या बारिश का हो तो बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल किया सकता है। यदि आप नियमित तौर पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसके नुकसान और सावधानियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

हेयर ड्रायर के नुकसान :

बालों को सुखाने या हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके नुकसान भी जल्दी दिखाई देने लगते हैं। हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल बालों की प्राकृतिक सुदंरता छीन सकता है। वहीं इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ, क्लीडैंट, डलनेस और ड्राइनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती है और बाल रूखे-सूखे होकर टूटने भी लगते हैं। इतना ही नहीं, इससे निकलने वाली हीट के कारण बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है, जिससे दोमुंहें बालों की समस्या भी हो सकती है।

Precautions While Using Hair Dryer

यह भी पढ़ें : रात को बाल खोलकर सोने वाली लड़कियों, हो जाइये सावधान

बरतें ये सावधानियां :

#1- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त बालों से इसकी दूरी 6-9 इंच की जरूर होनी चाहिए। ऐसा न करने पर बालों में रूखापन बढ़ जाएगा और वह जल्दी टूटने लगेंगे।

#2– हेयर ड्रायर का प्रयोग करने से पहले बालों में सीरम लगा लें, ताकि इसकी हीट से बालों को ज्यादा नुकसान न पहुंचें और बाल मुलायम भी रहें।

#3- अपने बालों के हिसाब से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। रूखे-सूखे, कर्ली, सॉफ्ट या सिल्की बालों के हिसाब से ही ड्रायर का तापमान सेट करें औप फिर उसे इस्तेमाल करें। इससे बाल खराब नहीं होंगे।

#4- ड्रायर इस्तेमाल करने से पहले बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें। कई बार सही तरीके से इस्तेमाल न किए जाने पर बाल ड्राई होने के साथ-साथ उलझ भी जाते हैं, जो बाद में इनके टूटने का कारण बनते हैं।

#5- अगर आपके बाल रूखे और मैसी हैं तो ड्रायर का कम से कम इस्तेमाल करें।

Precautions While Using Hair Dryer

#6- यदि आप इसका इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो बालों में रोजाना ऑयलिंग करें। इससे बालों को प्रयाप्त पोषण मिलेगी और वो टूटेंगे नहीं।

#7- हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल करने से आपके बालों की प्राकृतिक सुंदरता छीन जाती है। वहीं इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ की समस्याएं बढ़ सकती है और बाल रूखे व बेजान होकर टूटने लगते हैं।

यह भी पढ़िए : बालों के कलर को लम्बे समय तक बरकरार रखने के टिप्स

Leave a Comment