जब भी आप किसी पार्लर में जाती हैं आपको विभिन्न तरह के स्पा करवाने के ऑप्शन दिए जाते हैं| इस बात को साइड रखकर आइये देखें आखिर हेयर स्पा होता क्या है और पार्लर ना जाकर आप उसे घर पे कैसे कर सकती हैं| Hair Spa At Home
हेयर स्पा होता क्या है?
हेयर स्पा वो मसाज होता है जिसमें आपके बालों और सर को अच्छी तरह मालिश देते हुए बालों को हल्के गरम पानी से धोया जाता है| बालों में चमक के लिए मसाज करने वाला तेल, ज़रूरी आयल और कुछ पोषक तत्व भी दिए जाते हैं| ये सारे तेल और पोषक तत्वों को आपके बालों की जड़ तक लगाया जाता है जिससे आपके बाल की जड़ों को आराम मिलता है, मसाज करने से आपको आराम मिलता है और आपके बाल स्वस्थ होते हैं| कुछ हेयर स्पा ट्रीटमेंट कराते समय आपको साथ में हेयर क्लींजिंग भी मिलता है|
घर पर हेयर स्पा कैसे करें?
1. बालों की मालिश:
-सबसे पहले ज़ैतून, बादाम, आंवला और नारियल के तेल को गरम करें और हलके हाथों से उसे अपने बालों की जड़ों तक मसाज करें| इसी तरह 2-3 बार इन तेलों को अपने बालों पे लगाएं और तब तक मसाज करते रहें जब तक की आपके बाल तेल को पूरी तरह सोख ना ले|
2. स्टीमिंग:
-बालों में अच्छी तरह तेल लगाने के बाद, एक बड़ी तौलिये को गरम पानी में सोखें और पानी निचोड़ने के बाद उसे अपने बालों में लपेट लें| उसे 10-15 मिनट तक वैसे छोड़ दें| ऐसा करने से आपने बालों में जो तेल लगाया है वो बालों के अंत तक पहुँचेगी जिससे के आपके बाल मुलायम होंगे| अगर आपके पास एक स्टीमर है तो अपने बालों को 5 मिनट तक स्टीम करें और फिर तौलिये से लपेट लें|
3. हेयरवाश:
बालों को स्टीम करने के बाद, उसे हलके गरम पानी से अपने शैम्पू से अच्छी तरह मालिश करते हुए धोएं|
4. कंडीशनिंग:
शैम्पू करने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह सुखाएं, उसे थोड़ा गीला छोड़ दें ताकि आप अच्छी तरह कंडीशनर लगा पाएं| बालों में कंडीशनर को कुछ समय तक छोड़ दें|
5. हेयरमास्क
कंडीशनिंग के कुछ देर बाद अपने बालों को अच्छी तरह धो लें और घर पे बना हुआ हेयरमास्क अपने बालों पे लगाएं|
हेयरमास्क बनाने का तरीका:
- 3 आलू का रस
- 1 अंडा
- 3 चम्मच शहद
इस मास्क को अपने बालों पे लगाएं और उसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर उसे गरम पानी से धो डालें|
महीने में एक बार इस घर पे किये गए इस हेयर स्पा के द्वारा आपको मज़बूत और रेशमी बाल मिलेंगे और आपको रिलैक्स महसूस होगा| पार्लर में केमिकल से भरे हेयर स्पा से बेहतर है, आप इन तरीकों से घर बैठे ही खूबसूरत बाल पाएं!