‘छपाक’ के सेट से एसिड अटैक सर्वाइवर लुक में दीपिका की नई फोटो लीक

Deepika Padukone New Look From Chhapaak : बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्‍म ‘छपाक’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इस के लिए वो कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती हैं. वह अपना वही स्‍टैंडर्ड बरकरार रखना चाहती हैं जो उन्‍होंने अपनी पिछली कई परफॉर्मेंस से सेट किया है. इस रोल के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं. इसके सेट से उनका लुक सामने आ चुका है जिसे दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इसके अलावा कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.

दरअसल, एक बार फिर ऑडियंस को इम्‍प्रेस करने के लिए तैयार दीपिका, फिल्‍म में एसिड अटैक सर्वाइवर के रोल में नजर आएंगी. बीते दिनों फिल्‍म के सेट से दीपिका की कुछ तस्‍वीरें लीक हुई थीं और अब फिर से उनका एक फोटो सामने आया है. उनका लुक इतना बदल चुका है कि वो देखने में हूबहू लक्ष्मी की तरह दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा ये अन्य तस्वीर को भी देख सकते हैं.

ओपन हेयर, मिडिल पार्टिशन और जले हुए चेहरे के साथ स्पॉट हुईं दीपिका तस्वीर में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दीपिका का जब फर्स्ट लुक सामने आया था तो फैंस और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के लुक को देखकर चकित हो गए थे. दीपिका को जब दिल्ली में स्पॉट किया गया, तो एक बार को फैंस भी उन्हें नहीं पहचान पाए थे.

deepika padukone new look from chhapaak

बता दें, दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित मूवी छपाक में काम कर रही हैं. फिल्म में दीपिका के करेक्टर का नाम मालती है. ये रोल दीपिका के करियर का सबसे चुनौतीभरा रोल है. छपाक शादी के बाद दीपिका का पहला प्रोजेक्ट है. अभी तक दीपिका के जो भी लुक सामने आए हैं उनमें दीपिका नॉन ग्लैमरस अवतार में दिखी हैं.

फैन्स लक्ष्मी की कहानी को परदे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म की तैयारी के लिए दीपिका कई बार लक्ष्मी से मिल चुकी हैं और उन्हें करीब से जानने की कोशिश कर रही हैं। छपाक के लिए दीपिका पादुकोण जमकर मेहनत कर रही हैं। फिल्म 2020 की ओपनिंग करेगी और बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की तानाजी के साथ क्लैश करेगी। लेकिन फैन्स को इस फिल्म में काफी ज़्यादा दिलचस्पी है।

लक्ष्मी, 29 साल की हैं और उन पर 15 साल की उम्र में एक 32 साल के आदमी ने तेज़ाब फेंका था। इसके बाद से लक्ष्मी ने कोर्ट में एसिड की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। वो एसिड अटैक पीड़ितों के लिए चलाए गए एक कैंपेन का हिस्सा भी हैं। उन्होंने एक टीवी शो भी होस्ट किया है।

lakshmi biopic deepika padukone

छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ एक्टर विक्रांत मैसी अहम रोल में दिखेंगे. विक्रांत मैसी अपने शानदार अभिनय के कारण, फिल्म, टीवी और वेब दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं। मालूम हो कि छपाक से दीपिका बतौर प्रोड्यूसर नई जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. मेघना की पिछली रिलीज राजी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Leave a Comment