जया पार्वती व्रत से मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान, जानें शुभ मुहूर्त, नियम, पूजा विधि और महत्व | Jaya Parvati Vrat

जया पार्वती व्रत, व्रत और त्यौहार, Jaya Parvati Vrat, Jaya Parvati Shubh Muhurt, Jaya Parvati Vrat Niyam, Jaya Parvati Vrat Poojan Vidhi, Jaya Parvati Vrat Katha, Jaya Parvati Vrat Ka Mahatv, Vrat Aur Tyohaar

हेल्लो दोस्तों हिंदू धर्म में सुहागन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से साल भर में कई व्रत करती हैं, जिनमें से एक है जया पार्वती व्रत (Jaya Parvati Vrat)। हिंदू पंचांग के अनुसार, जया पार्वती व्रत हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है। इसे विजया-पार्वती व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस दिन सोम प्रदोष व्रत और जया पार्वती व्रत का सुंदर संयोग बन रहा है। इस साल जया पार्वती व्रत 12 जुलाई 2022, मंगलवार से शुरु हो रहा है और 16 जुलाई 2022, शनिवार को इसका समापन होगा. जया पार्वती व्रत पांच दिनों का एक महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत में पांच दिनों तक उपवास रखा जाता है. इन पांच दिनों तक नमक का प्रयोग वर्जित होता है.

ये भी पढ़िए : कब है जया एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम और इस दिन…

जया पार्वती व्रत, जो लोग नि:संतान हैं उनको जरूर करना चाहिए. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से पुत्र प्रा​प्त होता है और माता पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. इस व्रत को करने से स्त्रियों को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत में बेहद ही लोकप्रिय पर्व है लेकिन भारत के पश्चिमी भाग विशेष रूप से गुजरात में महिलाएं इस व्रत को बड़ी संयम और भक्ति के साथ रखती हैं। जया पार्वती व्रत भी गणगौर, हरतालिका, मंगला गौरी और सौभाग्य सुंदरी व्रत की तरह ही होता है। पुराणों के अनुसार इस व्रत का रहस्य भगवान विष्णु ने केवल माँ लक्ष्मी को बताया था।

इस व्रत को कठिन माना जाता है, इसलिए इसके नियमों का पालन करना अनिवार्य माना जाता है। कहा जाता है कि एक बार इस व्रत को शुरु करने के बाद कम से कम 5, 7, 9, 11 या 20 साल तक करना चाहिए। इस व्रत को पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करने पर भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए जानते हैं जया पार्वती व्रत शुभ मुहूर्त, नियम, पूजा विधि और इसका महत्व।

Jaya Parvati Vrat
Jaya Parvati Vrat

जया पार्वती व्रत शुभ मुहूर्त

Jaya Parvati Shubh Muhurt

जया पार्वती शुभ मुहूर्त – 11 जुलाई, शाम 07 बजकर 22 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग – 12 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 31 मिनट से प्रात: 07 बजकर 50 मिनट तक 
रवि योग – 12 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 15 मिनट से प्रात: 05 बजकर 32 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – 11 जुलाई, 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक

जया पार्वती व्रत से जुड़े नियम

Jaya Parvati Vrat Niyam

  • जया पार्वती व्रत में गेहूं के बीजों को मिट्टी के बर्तन में लगाया जाता है और पांच दिनों तक उस बर्तन की पूजा की जाती है।
  • व्रत के दौरान 5 दिनों तक गेहूं से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • पांच दिनों तक नमक और खट्टी चीजों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए।
  • व्रत के दौरान 5 दिनों तक फलाहार का सेवन करना चाहिए।
  • छठे दिन यानी समापन के दिन गेहूं से भरा पात्र किसी नदी या तालाब में प्रवाहित करना चाहिए।

ये भी पढ़िए : जानकी जंयती (सीता अष्‍टमी), महत्‍व, व्रत विधि और कथा

व्रत पूजन विधि :

Jaya Parvati Vrat Poojan Vidhi

  • आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
  • इसके बाद पूजा स्थल पर सोने, चांदी या फिर मिट्टी के बैल पर बैठे हुए शिव पार्वती की मूर्ति को स्थापित करें।
  • स्थापना किसी ब्राह्मण के घर पर वेद मंत्रों से कराएं। इसके बाद पूजा प्रारंभ करें।
  • पूजा में कुमकुम. कस्तूरी, अष्टगंध, फल और फूल अवश्य शामिल करें।
  • इसके बाद नारियल, दाख, अनार और अन्य ऋतु फल चढ़ाएं और विधि पूर्वक पूजा करें।
  • इसके बाद मां पार्वती का स्मरण करें और उनकी पूजा करें। मान्यता है कि शिव और पार्वती की पूजा गोधुली मुहूर्त में करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • अंत में कथा करें। कथा सुनने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उसके बाद खुद बिना नमक का भोजन ग्रहण करें।
  • शाम को पूजा के बाद पति के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. इसी तरह से 5 दिनों तक नियमपूर्वक पूजा करनी चाहिए।

जया-पार्वती व्रत कथा

Jaya Parvati Vrat Katha

पौराणिक कथा के अनुसार किसी समय कौडिन्य नगर में वामन नाम का एक योग्य ब्राह्मण रहता था। उसकी पत्नी का नाम सत्या था। उनके घर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी, लेकिन संतान नहीं होने से वे बहुत दुखी रहते थे। एक दिन नारद जी उनके घर आए, उन्होंने नारद की खूब सेवा की और अपनी समस्या का समाधान पूछा। तब नारद ने उन्हें बताया कि तुम्हारे नगर के बाहर जो वन है, उसके दक्षिणी भाग में बिल्व वृक्ष के नीचे भगवान शिव माता पार्वती के साथ लिंगरूप में विराजित हैं। उनकी पूजा करने से तुम्हारी मनोकामना अवश्य ही पूरी होगी। ब्राह्मण दंपत्ति ने उस शिवलिंग को ढूंढ़कर उसकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस प्रकार पूजा करने का क्रम चलता रहा और पांच वर्ष बीत गए।

Jaya Parvati Vrat
Jaya Parvati Vrat

एक दिन जब वह ब्राह्मण पूजन के लिए फूल तोड़ रहा था तभी उसे सांप ने काट लिया और वह वहीं जंगल में ही गिर गया। ब्राह्मण जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी उसे ढूंढने आई। पति को इस हालत में देख वह रोने लगी और वन देवता व माता पार्वती को स्मरण किया।

माँ पार्वती ने दिखाई राह –

ब्राह्मणी की पुकार सुनकर वन देवता और मां पार्वती चली आईं और ब्राह्मण के मुख में अमृत डाल दिया, जिससे ब्राह्मण उठ बैठा। ब्राह्मण दंपत्ति ने माता पार्वती का पूजन किया। माता पार्वती ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें वर मांगने के लिए कहा। तब दोनों ने संतान प्राप्ति की इच्छा व्यक्त की। माता पार्वती ने उन्हें विजया पार्वती व्रत करने की बात कही।

आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी के दिन उस ब्राह्मण दंपत्ति ने विधिपूर्वक माता पार्वती का यह व्रत किया, जिससे उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। इस दिन व्रत करने वालों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है तथा उनका अखंड सौभाग्य भी बना रहता है।

ये भी पढ़िए : बृहस्पतिवार व्रत से होगी आपकी सभी मनोकामनायें पूरी, जानिए व्रत पूजन और कथा

जया पार्वती व्रत का महत्व

Jaya Parvati Vrat Ka Mahatv

मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुहागन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को व्रत के प्रभाव से अच्छा जीवनसाथी मिलता है। इस व्रत को करने से महिलाओं को जन्म-जन्म तक उनके पति का साथ मिलता है, इसलिए जया पार्वती व्रत को अखंड सौभाग्य प्रदान करने वाला और सुख-समृद्धि देने वाला माना गया है।

जो कोई भी इस व्रत को निष्ठा पूर्वक पूरे नियम के साथ करता है उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। इस व्रत में पूजा के लिए बालू रेत से हाथी बनाया जाता है तथा उन पर 5 प्रकार के फल, फूल और प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। व्रत के आखरी दिन विवाहित महिलाएं रात को जागरण करती हैं। इस रात के जागरण को अगले दिन तक आगे बढ़ाया जाता है जिसे गौरी तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इस जागरण को जया पार्वती जागरण कहा जाता है।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment