Hanuman Jayanti lucky Zodiac signs : दोस्तों हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 06 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी. भगवान राम के परम भक्त श्री हनुमानजी का जन्मदिन हनुमान जयंती के तौर पर मनाया जाता है.
बजरंगबली के भक्त हर साल हनुमान जयंती का बेसब्कोरी से इंतज़ार करते हैं, और इस दिन को लेकर खासा उत्साह रहता है. इस दिन सभी भक्तों को सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए परिवार के लिए मंगलकामना करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें – जानिए हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, कथा और आरती
हनुमान जी हर बुरी शक्ति का नाश करके हर काम में आगे बढ़ने में मदद करते हैं. हनुमान जयंती पर हर बार चैत्र पूर्णिमा भी पड़ रही है और इसी दिन शुक्र का राशि परिवर्तन भी होगा. वहीं, गुरु और शुक्र की स्थिति से लक्ष्मीयोग का निर्माण भी होने जा रहा है. और इसी वजह से इस बार हनुमान जयंती बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. आइए जानते हैं कि इस खास संयोग के कारण ये हनुमान जयंती किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.

विषयसूची :
मेष राशी –
मेष राशि के जातकों को इस हनुमान जयंती पर आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. व्यापार और कार्यक्षेत्र के लिए भी यह महीना इस राशि के लिए शुभ साबित होगा. परेशानियां दूर होंगी और मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें – मंगलवार के दिन जरुर करें ये आसान उपाय, होंगे सब कष्ट दूर
मिथुन राशी –
मिथुन राशि वालों के लिए ये हनुमान जयंती फायदेमंद साबित होने वाली है. हनुमानजी की कृपा से इस माह आपको धन की प्राप्ति होगी. करियर से जुड़े लोगों को भी नौकरी या प्रमोशन के नए अवसर मिल सकते हैं. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा. जो लोग नया बिजनेस शुरू करेंगे, उन्हें लाभ होगा.
यह भी पढ़ें – जानिए क्यों और कैसे हुई हनुमान जी की शादी…
सिंह राशी –
सिंह राशि के जातकों को भी इस महीने हनुमानजी की कृपा मिलेगी. करियर में तरक्की मिलने की सम्भावना है, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पदोन्नति की भी संभावना है. कार्य क्षेत्र में कोई नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दौरान परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें – कैसे करें हनुमानजी का व्रत? मंगलवार व्रत की पूजन विधि और व्रत कथा
वृश्चिक राशी –
हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शिक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरी में उन्नति नए अवसर प्राप्त होंगे. अन्य क्षेत्रों में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !