Dwijapriya Sankashti Chaturthi Vrat : फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश के छठे स्वरूप की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा से जीवन की सभी परेशानियों का अंत होता है. इस बार द्वप्रिय संकष्टी चतुर्थी 20 फरवरी, रविवार के दिन है.
आइए जानते हैं इस दिन भगवान गणेश की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में.
विषयसूची :
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Dwijapriya Sankashti Chaturthi Shubh Muhurat)
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश के 32 स्वरुपों में से एक छठे स्वरुप की पूजा की जाती है. पंचांग के मुताबिक द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत 20 फरवरी, रविवार के दिन रखा जाएगा. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 19 फरवरी की रात 9 बजकर 56 मिनट से होगी. जिसका समापन 20 फरवरी को रात्रि 9 बजकर 5 मिनट पर होगा. साथ ही संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें – गणेश चतुर्थी पर इस आसान रेसिपी से बनाएं बेसन के मोदक
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Dwijapriya Sankashti Chaturthi Puja Vidhi)
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा के लिए सुबह उठकर स्नान के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. पूजन सामग्री को तौर पर तिल, गुड़, लड्डू, तांबे के कलश में पानी, चंदन, धूप, फूल और प्रसाद के लिए केला या नारियल इत्यादि की व्यवस्था कर लें.
इससे बाद साफ आसन पर बैठकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भगवान गणेश को रोली फूल और जल अर्पित करें. जल अर्पित करने से पहले उसमें तिल अवश्य मिला लें.
भगवान गणेश को तिल के लड्डू और मोदक का भोग अवश्य लगाएं. दिन भर उपवास रखें.
शाम को विधि-विधान से संकष्टी भगवान की पूजा और आरती करें. रात को चंद्र के अर्घ्य देने के बाद तिल या लड्डू खाकर व्रत का पारण करें.

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत महत्त्व (Dwijapriya Sankashti Chaturthi Vrat Mahatva)
शास्त्रों में भगवान ब्रह्मा जी ने संकष्टी चतुर्थी व्रत की महत्ता के बारे में बताया है. ऐसे में इस व्रत का महत्व बहुत बढ़ जाता है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से गणपति की उपासना और अराधना करता है, उसके जीवन के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. अगर आप भी गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं और कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करना चाहते हैं, तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.
यह भी पढ़ें – तिल के लड्डू बनाने की विधि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि aakrati.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें… धन्यवाद्