नवरात्री के नौ दिनों में होती है माँ दुर्गा के इन नौ स्वरुप की आराधना | Durga mata ke 9 swaroop

चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 रुपों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इस बीच मां दुर्गा के आराधक उन्हें प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते हैं, लोग मां की कृपा पाने के लिए व्रत रहते हैं, पूजन करते हैं, पाठ व जप के साथ यज्ञ और हवन भी करते हैं।

चैत्र नवरात्रि 2023, जानिये कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 

क्योंकि यह मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं। आइए जानते हैं कि नौ दिन में किस दिन मां दुर्गा के किस रूप की पूजा की जाती है। साथ ही हर रूप के लिए विशेष मंत्र और पूजा विधि। Durga mata ke 9 swaroop

चैत्र नवरात्रि 2023 की तिथियां

पहला दिनमां शैलपुत्री 22 मार्च बुधवार
दूसरा दिनमां ब्रह्मचारिणी23 मार्च गुरुवार
तीसरा दिनमां चंद्रघंटा24 मार्च शुक्रवार
चौथा दिनमां कुष्मांडा25 मार्च शनिवार
पांचवां दिनमां स्कंदमाता26 मार्च रविवार
छठा दिनमां कात्यानी27 मार्च सोमवार
सातवां दिनमां कालरात्री28 मार्च मंगलवार
आठवां दिनमां महागौरी29 मार्च बुधवार
नौवां दिनमां सिद्धिदात्री30 मार्च गुरुवार

माँ शैलपुत्री

माँ दुर्गा का प्रथम अवतार मां शैलपुत्री हैं. घटस्थापना के साथ नवरात्रि के पहले दिन इनकी पूजा होती है. ये पर्वतराज हिमालय की कन्या के रूप में जन्म ली थीं, इसलिए इनका नाम शैलपुत्री पड़ा.

पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की आराधना, जानिए पूजा विधि, कथा, मंत्र और आरती

maa shailputri
Maa Shailputri

माँ ब्रह्मचारिणी

मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी है. नवरात्रि के दूसरे दिन इनकी ही पूजा होती है. इन्होंने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप और साधना किया था, जिसकी वजह से इनको ब्रह्मचारिणी कहते हैं.

दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि, कथा, मंत्र और आरती

maa brahamacharini
Maa Brahamacharini

माँ चंद्रघंटा

मां दुर्गा की तीसरा अवतार हैं मां चंद्रघंटा. नवरात्रि के तीसरे दिन इनकी पूजा होती है. ये माता घंटे के आकार का चंद्रमा धारण करती हैं, इसलिए इनको चंद्रघंटा कहा जाता है.

तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि, कथा, मंत्र और आरती

maa chandraghanta
Maa Chandraghanta

माँ कुष्मांडा

मां दुर्गा का चैथा अवतार हैं मां कूष्मांडा. कूष्मांडा का अर्थ कुम्हड़ा है. इसमें काफी संख्या में बीज होते हैं, जिससे कई कुम्हड़े को जन्म देने की क्षमता है. इस देवी में पूरे ब्रह्मांड को उत्पन्न करने की क्षमता है, इसलिए इनका नाम कूष्मांडा पड़ा. नवरात्रि के चैथे दिन इनकी पूजा करते हैं.

चौथे दिन माँ कुष्मांडा देती हैं लम्बी उम्र का वरदान, जानें विधि, मंत्र और आरती

maa kushmanda
Maa Kushmanda

माँ स्कंदमाता

मां दुर्गा का पांचवां अवतार हैं मां स्कंदमाता. स्कंदमाता का तात्पर्य है स्कंद कुमार की माता से. स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय का दूसरा नाम है. इस माता की गोद में 6 मुख वाले स्कंद कुमार बैठे हुए दिखाई देते हैं. ये देवी सुख प्रदान करने वाली हैं. नवरात्रि के पांचवे दिन इनका पूजन होता है.

पांचवे दिन होती है माँ स्कंदमाता का पूजन, जानिए पूजन विधि, कथा और आरती

Maa Skandmata
Maa Skandmata

माँ कात्यायनी

मां दुर्गा का छठा अवतार हैं मां कात्यायनी. कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में इस देवी को जाना जाता है, इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा. यह देवी सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर करती हैं. नवरात्रि के छठे दिन इस देवी की पूजा करते हैं.

छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें पूजन विधि, मंत्र, कथा और आरती

maa katyayani
maa katyayani

माँ कालरात्रि

मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं मां कालरात्रि. नवरात्रि के सातवें दिन इनकी पूजा की जाती है. मां कालरात्रि अपने भक्तों को सभी प्रकार की बुराइयों से अभय यानि निडरता प्रदान करती हैं.

सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए पूजन विधि, कथा व आरती 

Maa Kalratri
Maa Kalratri

माँ महागौरी

मां दुर्गा का आठवां अवतार हैं मां महागौरी. दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. जब माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया तो उनका शरीर काला पड़ गया था. तब भगवान शिव के वरदान से इनको गौर वर्ण प्राप्त हुआ और तब यह मां महागौरी कहलाईं. इनको मोक्ष और परम आनंद प्रदान करने के लिए भी जानते हैं.

आठवें दिन होती है मां मां महागौरी की आराधना, जानिए पूजन विधि, कथा व आरती

Maa Mahagauri
Maa Mahagauri

माँ सिद्धिदात्री

मां दुर्गा का नौवां अवतार हैं मां सिद्धिदात्री. इस मां की आराधना करने से व्यक्ति को सभी प्रकार की सिद्ध्यिां प्राप्त होती हैं. महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

maa siddhidatri
MaaSiddhidatri

आखिरी दिन होती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानिए पूजन विधि, मंत्र व आरती

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment