Dhanteras Jhadu Importance : कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और भगवान धनवंतरी की पूजा का विधान है. इस दिन लोग घरों में नए बर्तन, सोना, चांदी या पीतल लाना शुभ मानते हैं. मान्यताओं के अनुसार, यदि आप बर्तन या धातु की चीजों के साथ ही झाड़ू भी खरीदते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें – धनतेरस पर ख़रीदी ये चीजें तो कभी नहीं होगी घर में पैसों की कमी
ऐसा माना जाता है कि झाड़ू में लक्ष्मी जी का वास होता है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घरों में होने वाली आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है. साथ ही इससे घर में सकारात्मकता आती है जो कि सुख और समृद्धि का प्रतीक है.
आइये जानते हैं धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है. इसलिए इस दिन यूं ही कोई भी झाड़ू न खरीदें. बेहतर होगा अगर आप सीक वाली या फूल वाली झाड़ू ही खरीद कर लाएं.
- झाड़ू खरीदते वक्त ध्यान रहे कि वो पतली या मुरझाई हुई न हों. उसकी तीलियां साफ-सुथरी और मजबूत होनी चाहिए. साथ ही झाड़ू जितनी ज्यादा घनी होगी, उतना अच्छा होगा.
- धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू खरीदने से बचें. इस शुभ अवसर पर प्लास्टिक का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए. प्लास्टिक एक अशुद्ध धातु है इसलिए धनतेरस पर खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

नई झाड़ू लाने के बाद क्या करें –
- धनतेरस पर नई झाड़ू लाने के बाद उसका सीधे प्रयोग न करें.
- पहले पुरानी झाड़ू की पूजा करें. फिर नई झाड़ू पर गंगाजल छिड़के और कुमकुम और अक्षत अर्पित करें.
- अब झाड़ू के ऊपर सफेद धागा बांधें, सफेद धागा बांधने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है जिससे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी.
- इसके बाद ही इसका इस्तेमाल शुरू करें.
यह भी पढ़ें – धनतेरस के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
झाड़ू लाने के बाद ना करें ये गलतियाँ –
- झाड़ू को लाने के बाद उसे खड़ा करके ना रखें क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी मां नाराज हो सकती हैं.
- नई झाड़ू को किचन या बेडरूम के अंदर नहीं रखना चाहिए .
- और ना ही इसे पलंग के नीचे या पैसों की अलमारी के आस-पास रखें.
- झाड़ू को कभी भी घर के बाहर या छत पर नहीं रखना चाहिए.
- झाड़ू घर की ऐसी जगह रखें जहाँ किसी की नज़र न पड़े, साथ ही इस पर किसी का पैर ना लगे. यदि झाड़ू पर पैर लगता है तो लक्ष्मी मां नाराज हो सकती हैं.
- झाड़ू का आप जितना आदर करेंगे देवी मां उतना ही प्रसन्न होंगी.
- दिवाली पर झाड़ू दान करने का भी महत्त्व है. अगर आप झाड़ू दान करना चाहते हैं तो धनतेरस पर ही झाड़ू खरीदें और इसे दिवाली के दिन दान करें.

क्यों खरीदी जाती है झाड़ू?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से पुराने कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का महत्व
मत्स्य पुराण के अनुसार, धनतेरस के दिन जो भी वस्तु खरीदी जाती है, उसमें 13 गुना बढ़ोतरी हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है. झाड़ू घर में पसरी दरिद्रता को दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाती है. साफ-सफाई से धन की देवी लक्ष्मी आकर्षित होकर वहां वास करती है.
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !