अक्षय तृतीया 2023 पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

हिंदू धर्म में वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय (जो कभी खत्म ) नहीं होती है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वो गलतियां हैं जिसे इस दिन करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं. Common Mistakes During Akshaya Tritiya

यह भी पढ़ें – जानिए अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्त्व

अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन दान देने वाले व्यक्ति को दान देने वाली वस्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा न करने पर साधक को शुभ फल मिलने की जगह अशुभ फल मिलने लगता है.

इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को दान और भोजन कराने से व्यक्ति को शुभ फल मिलता है. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी बाते हैं जिन्हें इस दिन करने से मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हो सकती हैं.

vishnu lakshmi

विष्णु-लक्ष्मी की एकसाथ पूजा

समृद्धि और सौभाग्य की इच्छा रखने वाले साधकों को अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिेए. ऐसा इसलिए मां लक्ष्मी भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं. इस अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करने पर ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें – जानिए शिव चतुर्दशी व्रत (मासिक शिवरात्रि) पूजन विधि, व्रत कथा और महत्त्व

जनेऊ धारण ना करें

भविष्य पुराण में कहा गया है कि इस तिथि पर थोड़ा-बहुत जो दान दिया जाता है, उसका फल अक्षय हो जाता है। इस दिन भूलकर भी उपनयन संस्कार नहीं करना चाहिए। इस दिन आपको पहली बार जनेऊ बिल्कुल धारण नहीं करना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें – जानिये 16 सोमवार व्रत 2023 की उद्यापन विधि एवं पूजन सामग्री

क्रोध पर नियंत्रण रखें

अक्षय तृतीया के दिन किसी के प्रति अपने दिल में क्रोध का भाव न रखें. अगर इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करने के बाद कोई व्यक्ति अपने मन में दूसरों के लिए बुरे भाव रखता है, तो मां लक्ष्मी उसके पास कभी नही ठहरतीं.

Good and Bad Sign of Tulsi

खाली हाथ घर न जाएं

अक्षय तृतीया के दिन शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोने से बनी कोई वस्तु जरूर खरीदें. इस दिन घर खाली हाथ लौटना शुभ नहीं माना जाता है. यदि सोना खरीदना संभव न हो तो आप क्षमतानुसार किसी अन्य धातु से बनी अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें – इस साल 2023 में पड़ेंगे 25 प्रदोष व्रत, नोट कर लें सभी तारीखें

पूजा में तुलसी का उपयोग

अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी पूजन के साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु की पूजा में प्रसाद में तुलसी का उपयोग किया जाता है. ध्यान रखें कि प्रसाद में चढ़ाने के लिए तुलसी दल स्नान करके साफ कपड़े पहनने के बाद ही तोड़ना चाहिए. अन्यथा व्यक्ति को शुभ फल की जगह अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

यह भी पढ़ें – गंगा सप्तमी के दिन ज़रूर करें ये 5 चमत्कारी उपाय 

तुलसी के पत्ते ना तोड़ें

अक्षय तृतीया के दिन पूजा करते समय तुलसी की पूजा की जाती है। हिंदु धर्म में तुलसी का पौधा विशेष माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार बिना स्नान किए तुलसी का पौधा नहीं छूना चाहिए। जो भी व्यक्ति बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते तोड़ता है, उसकी पूजा कभी भी स्वीकार नहीं की जाती है।

Common Mistakes During Akshaya Tritiya

मांस-मदिरा से दूर रहें

अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन बेहद शुभ संयोग बन रहा है। इस वजह से इस दिन मांस और शराब के सेवन से भी बचना चाहिए।

वृक्ष को नहीं काटें

अक्षय तृतीया पर ग्रह दोषों के प्रभाव से भी आप राहत महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी वृक्ष को नहीं काटें। साथ ही कोई नया पौधा भी ना लगाएं।

यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

महिलाओं का सम्मान करें

माता लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं उस व्यक्ति के घर-संसार में कोई परेशानी नहीं होती। हमेशा वह परिवार मां लक्ष्मी की छत्रछाया में रहता है। मां लक्ष्मी हमेशा वहीं वास करती हैं जहां महिलाओं का सम्मान हो। जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वहां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। हमेशा अपने घर की स्त्रियों का सम्मान करें।

साफ-सफाई पर ध्यान दें

लक्ष्मी मां को घर की सफाई बेहद पसंद है इसलिए अपने घर को हमेशा साफ रखें। जिस स्थान पर गंदगी होती है वहां नकारात्मक उर्जा रहती है। इससे लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती है। अक्षय तृतीया के दिन पूजा करते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Akshaya Tritiya Astrology Upaye

निर्माण कार्य ना कराएं

अक्षय तृतीया के दिन घर खरीदना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन इस दिन किसी भी निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए। यह बेहद अशुभ माना जाता है। इस दिन रात में नाखून भी नहीं काटने चाहिए।

झाड़ू ना लगाएं

सूर्य अस्त के दौरान कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। इससे घर की सुख समृद्धि का नाश होता है। ध्यान रहे जहां अनाज या फिर खाने का भंडारण हो, वहां झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। झाड़ू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी के भी पैर से स्पर्श न हों।

डिसक्लेमर– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों, ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं, धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment