शुरू हो चुका है भाद्रपद मास, भादों में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास के बाद अब भाद्रपद की शुरुआत हो चुकी है. भाद्र का अर्थ है कल्याण देने वाला और भाद्रपद का अर्थ होता है भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना. Bhadrapad 2020

यह महीना लोगों को व्रत, उपवास, नियम और निष्ठा का पालन करना सिखाता है. अपनी गलतियों को याद करके उनका प्रायश्चित करने के लिए यह सर्वोत्तम महीना है. इस बार भाद्रपद का महीना 04 अगस्त से 02 सितंबर तक रहने वाला है

यह भी पढ़ें : देवउठनी एकादशी पर न करें ये काम, नाराज हो सकते हैं विष्णु भगवान

हिन्दू धर्म में सावन की तरह भादो महीने का विशेष महत्व है। जिस तरह सावन महीने में सोमवार का महत्व होता है उसी तरह भाद्रपद में रविवार का महत्व होता है। माना जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु अपनी नींद पूरी करने के बाद जग जाते हैं।

भाद्रपद का महीना (Bhadrapad ka Mahina) मन को शुद्ध करने और पवित्र भाव भरने के लिए काफी कारगर है. इसी महीने में गणेश चतुर्थी का बड़ा पर्व मनाया जाता है. श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और कलंक चतुर्थी भी इसी महीने में आती है.

Shri Krishna Janmashtami1
Bhadrapad 2020

भादो महीना में कुछ चीजों का खाना सही नहीं माना गया है। आइये जानते हैं कि भादो में क्या नहीं खाना चाहिए…

दही नहीं खाना चाहिए :

भादो महीना में दही या दही से बने चीजों को खाने से मना किया जाता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। दरअसल, भादो महीना में दही में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है। अगर भादो में हम दही का सेवन करते हैं तो वह हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : शीतला अष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

तिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए :

माना जाता है कि भादो में तिल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है। यही कारण है कि इस महीना में मिठाई से लेकर खाने के कई सामान में तिल जरूर दिख जाते हैं। यही नहीं, इस महीने में पर्व-त्यौहार के मौके पर भगवान को भी तिल से बनी कई चीजों से भोग लगाया जाता है।

Bhadrapad 2020
Bhadrapad 2020

भाद्रपद मास के नियम और सावधानियां :

  • इस महीने में कच्ची चीजें खाने से परहेज करें
  • दही का प्रयोग करना पूर्ण रूप से वर्जित है.
  • इस महीने में रक्तचाप बढ़ने की सम्भावना होती है. इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.
  • भादो में रविवार को चावल न खाने सलाह दी जाती है. इसके आखिरी रविवार में आपको इसका ध्यानपूर्वक पालन करना चाहिए.
  • शीतल जल से दो वक्त स्नान करें ताकि आलस्य दूर हो पाए.
  • भगवान कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करना और तुलसी दल को चाय या दूध में उबालकर पीना अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : आखिर निर्जला एकादशी को क्यों कहते हैं भीमसेन एकादशी

भाद्रपद मास के त्योहार :

  • इस महीने में गणेश चतुर्थी और गणेश महोत्सव का पर्व आता है.
  • इसी महीने में श्रीकृष्ण, बलराम और राधा का जन्मोत्सव भी आता है.
  • इस महीने में महिलाओं के सौभाग्य का पर्व हरितालिका तीज आता है.
  • इसी महीने में अनंत पुण्य प्राप्त करने का पर्व ‘अनंत चतुर्दशी’ भी आता है.
Sharad Pornima Pooja
Bhadrapad 2020

मिलेगी श्रीकृष्ण की कृपा :

इस पूरे माह यदि श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया जाए तो तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. जिन लोगों को संतान सुख नहीं है, उन लोगों को इस माह या तो कृष्ण का जन्म कराना चाहिए या कृष्ण जी के जन्मोत्सव में शामिल होना चाहिए. इस महीने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए श्रीमदभगवदगीता का पाठ शुभ परिणाम देता है. इस महीने में लड्डू गोपाल और शंख की स्थापना से घर में धन और सम्पन्नता आती है.

Leave a Comment