वुमन फैशन काफी तेजी से बदलता रहता है और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ब्लाउज डिजाइन्स के पैटर्न (Trendy Blouse Designs) बेकलेस डिजाइन से लेकर आकर्षक लेस व नेट डिजाइन बाजार में ट्रेंड के हिसाब से अलग- अलग तरह के बेहद स्टाइलिश पैटर्न उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़िये – ब्लाउज के गले की आकर्षक डिजाइन
साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर मौके पर जंचता है। ऑफिस में फार्मल लुक हो या फिर किसी पार्टी में पार्टीवियर लुक। हर जगह साड़ी फिट बैठती है। आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी साड़ी को लड़कियों की पहली पसंद बनाने में भूमिका निभाई है।

दीपिका पादुकोण ने तो एक-एक कर कई मौकों पर साड़ी पहन इसका क्रेज बढ़ा दिया है। महिलाएं मोटी या पतली हर किसी पर साड़ी के साथ इन स्टाइल का ब्लाउज परफेक्ट लुक तो देगा साथ ही उन्हें परफेक्ट शेप में भी दिखाएगा।
2023 की ट्रेंडी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन्स | Stunning Blouse Sleeve Designs For Silk Sarees
ब्लाउज की डिजाइंस सिंपल साड़ी को भी हैवी लुक देती है। इन दिनों ब्लाउज पर डिफरेंट वर्क भी काफी प्रचलन में हैं जैसे मोती की लड़, गोटा पत्ती की लेस।

अगर आप भी डिजाइनर साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो आपको ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी शादी का ब्लाउज बनवा सकती है।
ट्रेंडी बैक ब्लाउज डिज़ाइन्स | Trendy Back Bow Blouse Designs
बैकलेस ब्लाउज आपकी सिंपल सी ड्रेस को भी सबसे अलग बना सकता है। इस नए स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को फैषन फाॅरवर्ड बनाने के लिए स्ट्रेप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

रफल स्टाइल लाॅन्ग स्लीव रफल ब्लाउज साड़ी के साथ एकदम अच्छे से ब्लेंड होता है। इस डिजाइन को पाॅप करने के लिए आपको बस लंबी स्लीव्स बनवानी होगी। ब्लाउज के रफ्ल्स को फ्लो करने के लिए साड़ी को बेल्ट के साथ पहनना ज्यादा सही लगेगा।
ये भी पढ़िये – साड़ी में ऐसे दिखें खूबसूरत, साथ ही पाएं स्टाइलिश लुक
अगर आप अपने ब्लाउज को अनोखा बनाना चाही हैं तो उसकी नेकलाइन में बदलाव सबसे अच्छा तरीका है। नेकलाइन को और भी आकर्षक बनाने के लए एक सुदंर सा नेकपीस पहन सकती हैं।

लेटेस्ट एंड यूनिक पफ स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन | Puff Sleeves Blouse Designs
सिंपल स्ट्रेप ब्लाउज आपके लुक को दोगुना बढ़ा सकता है। इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन को फ्लाॅन्ट करने के लिए शीमर साड़ी पहनें

ट्रेंडी ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन्स | Blouse Sleeve Designs For Silk Sarees
हाॅल्टर नेक स्टाइल आपके चेहरे को हाईलाइट करता है और आपके शोल्डर ब्लेड़स को फ्लाॅन्ट करने का मौका देता है। आप इसे किसी सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़िये – ब्लाउज सिलवाते समय इन बातों का ध्यान रखें
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !