बेकार पड़ी चूड़ियों से घर पर बनाएं पेन स्टैंड | How To Make Pen Stand From Bangles

How To Make Pen Stand From Bangles : नमस्कार दोस्तों, आज के आर्ट एंड क्राफ्ट सेक्शन में हम आपको घर पर बेकार पड़ी चूड़ियों से खूबसूरत पेन स्टैंड बनाना सिखायेंगे. इसको बनाने के लिए आपको सारा सामान घर पर ही मिल जायेगा और ख़ास बात ये की ये आप खुद अपने हाथों से, बड़ी आसानी से बना सकती हैं। हमारे घरों में पुरानी चूड़ी रखी ही रहती हैं, तो आप उससे बहुत आसानी से पेन स्टैंड बना सकते है।

वैसे तो पेन स्टैंड कई चीजो से बना जा सकता है जैसे – Ice Cream Sticks, Bottle, Newspaper आदि, मगर आज हम पुरानी चूड़ी पेन स्टैंड बनायेंगे. यह आजकल हमारे बच्चो के बड़े काम आता है. और बच्चे इसे आसानी से बना भी सकते है तो आइये देखते हैं खूबसूरत पेन स्टैंड (choodi se pen stand kaise banayen) बनाने का आसान सा तरीका –

यह भी पढ़े – घर में बेकार पड़े प्‍लास्टिक कपों का कैसे करें इस्‍तेमाल

आवयश्क सामग्री –

  • पुरानी चूड़ी (प्लास्टिक की या कांच की )
  • फेविकोल
  • कैंची
  • पेंसिल
  • रंगीन कागज
  • पतला कार्ड बोर्ड

How To Make Pen Stand From Bangles

How To Make Pen Stand From Bangles
How To Make Pen Stand From Bangles

ये हैं तरीका –

How To Make Pen Stand From Bangles

  1. सबसे पहले चूड़ी को एक के ऊपर एक कम से कम ४ इंच तक फेविकोल से चिपकाए
  2. अब पतले कार्ड बोर्ड पर चूड़ी रखकर चूड़ी के बहार से पेंसिल से Outer Line बनायें
  3. फिर कार्ड बोर्ड को Outer Line के आकार में काट लें
  4. अब चिपकी हुई चूड़ी को कार्ड बोर्ड पर चिपका दें, और कार्ड बोर्ड को पूरा कवर कर दें
  5. पेन स्टैंड तैयार है, इसको कलर करने की जरुरत नहीं है क्योकि चूड़ियाँ वैसे ही बहुत रंगीन है
  6. यह स्टैंड देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है।
  7. तो आज ही ये स्टैंड बना कर देखें।

अब आप पेन स्टैंड बनाकर अपनी बेकार चूड़ी का इस्तेमाल करें, और अपने अनुभव हमें कमेंट बॉक्स में बतायें !

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment