प्रीति जिंटा ने विदेश में प्रियंका चोपड़ा संग खेली होली, एक-दूसरे के पति को खूब लगाया रंग-गुलाल, सामने आईं तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा ने मिलकर होली को जमकर सेलिब्रेट किया है. प्रीति और प्रियंका की होली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

preity zinta priyanka chopra nick jonas

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर होली की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर शेयर होते ही चरों और छा गई है.

प्रीति जिंटा ने पति पर जमकर प्यार लुटाया और कैमरे के सामने उनके गाल पर किस भी किया. तस्वीर में प्रीति जिंटा के पति जेन बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में लोग होली खेलते हुए दिख रहे हैं.

preity zinta with priyanka chopra nick jonas

देखिये प्रीटी ज़िंटा का इन्स्टाग्राम पोस्ट –

प्रीति जिंटा ने पति जेन के साथ प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजेलिस वाले घर पर जमकर होली खेली. प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के चेहरे पर रंग और गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है.

Leave a Comment