18 साल की हुईं करिश्मा की बेटी Samaira Kapoor, यूजर्स बोले “लौट आईं करिश्मा”

karishma kapoor daughter samaira kapoor : बॉलीवुड फिल्म स्टार करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने आज 18वां जन्मदिन मनाया है। जिसकी तस्वीरें अदाकारा करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

अदाकारा करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। जिसमें समायरा कपूर काफी खूबसूरत नजर आईं। समायरा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि करिश्मा की बेटी समायरा के बर्थ डे के बाद ठीक दूसरे दिन 12 मार्च को उनके बेटे कियान का जन्मदिन होता है। करिश्मा ने अपने बेटे की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

करीना कपूर खान ने भी अपनी भांजी समायरा कपूर को बर्थडे पर प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें विश किया।

karishma kapoor daughter samaira kapoor

बॉलीवुड फिल्म स्टार करिश्मा कपूर ने अपनी बेटी समायरा कपूर के 18वें बर्थडे पर खूब मस्ती की। ये बात सामने आईं इन तस्वीरों से पता चलती है।

karishma kapoor daughter samaira kapoor 1
karishma kapoor daughter samaira kapoor 2

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment