हैप्पी बर्थडे तमन्ना भाटिया : 15 साल की उम्र से एक्टिंग में सक्रिय, ‘बाहुबली’ रही टर्निंग पॉइंट, जानें अनकही बातें

हेल्लो दोस्तों 21 दिसम्बर को जानीमानी अभिनेत्री, डांसर और मॉडल तमन्ना भाटिया अपना 32वां जन्मदिन (Tamanna Bhatia Birthday) मनाएंगी। तमन्ना भाटिया जो न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल, कन्नड़ और तेलुगु मूवी भी करती है। यह एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। इन्होने बाहुबली मूवी में भी अहम भूमिका निभाई थी। तमन्ना ने पहले एक मॉडल और फिर डांसर के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘श्री’, ‘रेडी’, ‘निन्ना नेदु रिपु’, ‘अयन’, ‘पाइया’, ‘सूरा’, ‘को’, ‘100% लव’, ‘रचा’, ‘हिम्मतवाला’, ‘तडाखा’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘बाहुबली’, ‘बंगाल टाइगर’, ‘देवी’, ‘जय लावा कुसा’, ‘देवी 2’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़िए : दीया मिर्जा ने जीता था ‘मिस एशिया पैसिफिक’ खिताब, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी ख़ास बातें

तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में हिंदी फिल्म “चाँद सा रोसन चेहरा” से डेब्यू किया था और उसी साल तेलुगु फिल्म “श्री” से भी डेब्यू किया। उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दी थी। और उसके अगले साल 2006 में तमिल फिल्म “केडी” से डेब्यू किया। वह मराठी और कन्नड़ फिल्मो में भी कैमियो उपस्थिति में नज़र आ चुकी है। तो आइए तमन्ना भाटिया के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी ख़ास बातें.

प्रारंभिक जीवन :

एक्ट्रेस तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। तमन्ना के पिता का नाम ‘संतोष भाटिया’ है। जो पेशे से हीरो के व्यापारी हैं। उनकी माँ का नाम ‘रजनी भाटिया’ है और वो घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। इनके एक बड़े भाई हैं जिनका नाम ‘आनंद भाटिया’ है। इन्होने अपने स्कूल की पढाई ‘मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। उन्होंने ‘नेशनल कॉलेज’, मुंबई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।

तमन्ना अपनी 13 साल की उम्र से अभिनय कर रही हैं। उन्होंने हर अवसर पर अपने स्कूल के नाटकों में भाग लिया था और इसी के साथ उन्होंने मुंबई में ‘पृथ्वी थिएटर’ में अपना नाम दाखिला किया था। साल 2005 में तमन्नाह को अभिजीत सावंत के एल्बम ‘लफ्ज़ो में’ और ‘आपका अभिजीत’ में अभिनय करते हुए देखा गया था।

Tamanna Bhatia Birthday2 1
Tamanna Bhatia Birthday

व्यवसायिक जीवन :

तमन्ना ने साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में अभिनय करने के दौरान तमन्ना की उम्र सिर्फ 15 साल थी। और फिल्म बॉक्स ऑफिस में पूरी तरह फ्लॉप रही थी। इसी साल उन्होंने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्म में भी किया था। उन्होंने फिल्म ‘श्री’ में अभिनय किया था। इसके बाद में साल 2006 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘केडी’ में भी अभिनय किया था।

साल 2007 में तमन्ना ने शक्ति चिदंबरम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वियाबरी’ में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने एक जॉर्नलिस्ट का किरदार अभिनय किया था | जो कि एक नामी हस्ती के बारे में लिखना चाहती हैं। और उन्होंने इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता ‘एस. जे. सूर्य’ के साथ अभिनय किया था। यह फिल्म को ना तो दर्शको को पसंद आई और नाही क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई,लेकिन तमन्ना को उनके प्रदर्शन के लिए दर्शको की प्रशंसा मिली।

आखिर उनकी इंतज़ार की घडी खत्म हुई जब उन्हें निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म “हैप्पी डेज़” और निर्देशक बालाजी सकथिवेल की फिल्म “कललोरी” में अभिनय करने का औसर मिला। इस दोनों फिल्मो में तमन्नाह को एक कॉलेज की छात्रा के रूप में चित्रित किया गया था। उन्होंने दोनों फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए आलोचकों से प्रशंसा हासिल की और इन सफल फिल्मो के साथ उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपनी सफलता की नीव रख दी। वैसे तो तमनन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्मे भी की है, पर मुख्य रूप से उनको लोकप्रियता तेलुगु फिल्मो से ही मिली है और आजकल उनकी तेलुगु फिल्म हिंदी में नक़ल (dubbed) की जा रही है।

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे कोंकणा सेन : शादी से पहले ही हो गई थी गर्भवती, आज मना रही अपना 42वां जन्मदिन

साल 2009 में तमन्ना भाटिया को सूरज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पडीक्कड़वान’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने ‘धनुष’ के साथ अभिनय किया था। साथ ही इस फिल्म को क्रिटिक्स ने ठीक ठाक टिप्पड़ियां दी थी| जबकि दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई की थी। उनकी अगली फिल्म ‘कोचेम इष्टम कोचेम कष्टम’ थी जिसमे उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ के साथ अभिनय किया था। तमन्ना की इस फिल्म की भी क्रिटिक्स ने तारीफ की थी।

बॉलीवुड में एंट्री :

साल 2013 में तमन्ना ने एक लम्बे अरसे बाद बॉलीवुड में वापसी की थी। उन्होंने साजिद के द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में अभिनय किया था। फिल्म में तमन्नाह ने अभिनेता अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म को दर्शक ने बिलकुल पसंद नहीं किया था |और फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुई।इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया था। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ठिक ठाक कमाई की थी।

सन 2015 में तमन्नाह ने फिल्म ‘बाहुबली’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अवंतिका’ नाम की एक राजकुमारी का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बहुत अच्छी कमाई की थी। साल 2015 में ही उन्होंने फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म ने कुल 405 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्म की सूचि में दर्ज किया था। और यह क्रिटिक्स द्वारा भी तमन्नाह के अभिनय की बहुत सराहना हुई थी।साल 2017 में तमन्नाह ने फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ में अभिनय किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर क फिल्मो के रिकॉर्ड थोड़ा था और अपना नाम सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में दर्ज किया था।

Tamanna Bhatia Birthday
Tamanna Bhatia Birthday

पुरस्कार और उपलब्धियां :

तमन्ना ने अपने अभिनय की वजह से अभी तक कुल 23 अवार्ड्स को अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हासिल किया है। जिनमे से कुछ की जानकारी ये है।

2009 में फिल्म ‘कंडें काढलाई’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

2011 में फिल्म ‘100% लव’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु’ का अवार्ड मिला था।

2013 में फिल्म ‘तड़का’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु (क्रिटिक्स)’ का अवार्ड मिला था।

2016 में फिल्म ‘धर्म दुरई’ के लिए ‘बेस्ट तमिल एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

2017 में फिल्म ‘देवी’ के लिए ‘मोस्ट पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

ये भी पढ़िए : ‘गुलाम’ के लिए आवाज हुई थी डब, जन्मदिन पर जानें रानी मुखर्जी के बारे में खास बातें

तमन्ना भाटिया बायोग्राफी :

  • पूरा नाम – तमन्ना भाटिया |
  • उपनाम – टैमी और मिल्क ब्यूटी
  • पिता का नाम – संतोष भाटिया (हीरा व्यापारी)
  • माता का नाम – रजनी भाटिया
  • भाई का नाम – आनंद भाटिया
  • जन्म तिथि – 21 दिसंबर 1989
  • आयु Age – 32 साल
  • जन्मस्थान – मुंबई (महाराष्ट)भारत
  • स्कूल/विद्यालय – मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई
  • महाविद्यालय/विश्वविद्यालय – नेशनल कॉलेज, मुंबई
  • शैक्षिक योग्यता – कला स्नातक (दूरस्थ शिक्षा)
  • रूचि – नृत्य करना, पढ़ना, कविता और उद्धरण लिखना
  • मातृ भाषा – सिन्धी भाषा
  • पेशा – अभिनय, विज्ञापन और मॉडलिंग
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • डिबेट फिल्म – हिंदी फिल्म ‘चाँद सा रोसन चेहरा (2005)
  • फिगर – 33-28-35
  • ऊंचाई – 5’5 Ft
  • वजन – 60 kg
Tamanna Bhatia Birthday
Tamanna Bhatia Birthday

पसंदीदा चीजें :

  • भोजन पसंदीदा – बिरयानी
  • पसंदीदा अभिनेत्री – माधुरी दीछित
  • पसंदीदा अभिनेता – महेश बाबू और रितिक रोशन
  • फिल्में पसंदीदा – मुगल-ए-आज़म,दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,Titanic, Life Is Beautiful, Erin Brockovich,आनंद (तेलगु)
  • रंग पसंदीदा – लाल और नीला
  • स्थान पसंदीदा – पेरिस, दुबई, कश्मीर

Leave a Comment