हैप्पी बर्थडे श्रुति सेठ : 44 साल की हुईं श्रुति सेठ, ऐक्टिंग से पहले करती थीं होटल ताज में काम

हेल्लो दोस्तों 18 दिसंबर को ऐक्ट्रेस और टीवी वीजे श्रुत‍ि सेठ (Shruti Seth Birthday) का जन्‍मदिन है। विडियो जॉकी, अभिनेत्री और उद्यमी श्रुति सेठ का जन्म 18 दिसम्बर 1977 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। श्रुति ने अपनी स्कूलिंग अशोक अकादमी में की और ग्रेजुएशन सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, बॉम्बे से अर्थशास्त्र और वाणिज्य में ग्रैजुएशन पूरी की। श्रुति (Shruti Seth) ने मुस्लिम फिल्‍म डायरेक्‍टर दानिश असलम से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अलीना है। मुंबई में पली-बढ़ीं श्रुति सेठ अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं।

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे दिव्यांका त्रिपाठी : जानिए आकाशवाणी से लेकर टीवी सीरियल तक का सफर

विषयसूची :

करियर :

श्रुति सेठ ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई (बॉम्बे) के एक ताज होटल से एक गेस्ट रिलेशन एग्जीक्यूटिव के रूप में की थी उसके बाद इन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला और एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए इन्होंने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद इन्होंने कई टीवी कमर्शिअल विज्ञापनों में काम किया जैसे क्लीन एंड क्लियर मोइस्तुरिज़र, टाटा होम फाइनेंस, पोंड्स टैल्क, फ्रूटी, लाइफबॉय सोप, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इन्शुरन्स, एलजी, एयरटेल, मिसिज़ मारिनो हेयर सॉफ़्नर, स्टेफ्री सिक्योर, डोमिनोस आदि उसके बाद इन्होंने कई टीवी पर ‘फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो’ और ‘जंगली ज्‍यूकबॉक्‍स’ जैसे शो होस्‍ट किए।

Shruti Seth Birthday
Shruti Seth Birthday

इसके बाद इन्हें कई टीवी सीरियल के ऑफर आने लगे लेकिन श्रुति को सबसे पहले पहचान ‘शरारत’ सीरियल से मिली। इसके बाद वह ‘क्यों होता है प्यार’ और ‘देस में निकला होगा चांद’ में नज़र आई। इसके अलावा इन्होंने कुछ फिल्मो में कई छोटे- छोटे रोल भी किये हैं जिसमें वो, फ़ना, ता रा रम पम, राजनीति, स्लमडॉग मिलियनेयर, अनुभव, आगे से राईट, माय फ्रेंड पिंटू आदि में दिखाई दी। इनका आखरी सीरियल ‘बाल वीर’ था जो इसी साल 2016 नवम्बर में खत्म हुआ है ।

इनमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। श्रुति (Shruti Seth) ने कॉमिडी सर्कस के कई सीजन्‍स को होस्‍ट भी किया। श्रुति (Shruti Seth) ने आमिर खान और काजोल स्‍टारर फिल्‍म ‘फना’ में फातिमा का रोल प्‍ले किया। इसके अलावा वह ‘तारा रम पम’ और प्रकाश झा की ‘राजनीति’ में शॉर्ट अपीयरेंस में दिखीं। ‘राजनीति’ में अर्जुन रामपाल के साथ फिल्‍माया गया इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहा था।

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे जूही परमार : बिग बॉस की विनर जूही परमार दिखा चुकी है पाकिस्तान सीरियल में भी अभिनय का जौहर

विवादित बयान :

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सेल्फी विद डॉटर’ कैंपेन पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि परिवर्तन लाने के लिए सेल्फी कोई तरीका नहीं है प्रधानमंत्री जी, सुधार की कोशिश कीजिए। श्रुति (Shruti Seth) ने जीएसटी पर मोदी सरकार के स्टैंड को ‘अमीबा की तरह सदैव बदलने वाला’ बताया था। श्रुति (Shruti Seth) ने बॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न और उस पर इंडस्ट्री की कई साल से चुप्पी पर तंज कसा था।

Leave a Comment