हेल्लो दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy Birthday) 14 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म राजमुंदरी, मुम्बई महाराष्ट्र में तेलुगू रेड्डी परिवार में हुआ था। समीरा बचपन में टॉमबॉय के नाम से जानी जाती थी. समीरा के पिता एक व्यापारी हैं, जबकि उनकी मां नक्षत्र, जिसे उनकी बेटियों और मीडिया में निकी कहा जाता है। समीरा बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नडा और मलयालम भाषा की भी फिल्मों में काम किया है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे कोंकणा सेन : शादी से पहले ही हो गई थी गर्भवती, आज मना रही अपना 42वां जन्मदिन
समीरा रेड्डी का प्रारंभिक जीवन :
समीरा का जन्म 14 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। समीरा ने एक तेलुगु परिवार में जन्म लिया था। समीरा के पिता का नाम ‘चिंतापोली रेड्डी’ है और वो तेलुगु परिवार के रहने वाले थे। समीरा की माँ का नाम ‘नक्षत्र रेड्डी’ है और वह कन्नड़ परिवार से तालूक रखती हैं। समीरा की माँ एक जीवविज्ञानी थीं और एक एनजीओ के साथ काम करती थीं। समीरा की दो बहन मेघना रेड्डी और सुष्मा रेड्डी हैं। उनकी पहली बहन का नाम ‘मेघना रेड्डी’ है जो पेशे से एक पूर्व वीजे और सुपर मॉडल हैं।
दूसरी बहन ‘सुषमा रेड्डी’ पेशे से यह भी एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। समीरा अपने परिवार की सबसे छोटी संतान हैं और उनकी दोनों बहने उनसे बड़ी हैं। समीरा ने अपनी स्कूली की पढ़ाई ‘बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सिडेनहैम कॉलेज’ से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।
समीरा बचपन में टॉमबॉय के नाम से जानी जाती थी. अपने स्कूल के समय में वो लड़को जैसी थी और अपने परिवार में सबसे ज़्यादा बदसूरत थीं। उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया था की ‘मैं मोटी थी, चश्मा पहनती थी और दिखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं थी।

इंडस्ट्री में आने से पहले हकलाती थीं समीरा :
समीरा रेड्डी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो काफी हकलाती थीं। उन्हें स्पीच प्रोब्लम थी, जब भी वो किसी पार्टी या भीड़ वाली जगह जातीं तो लोगों से बात करने में हिचकिचाती थीं। इसलिए वो ज्यादातर चुप ही रहा करती थीं। लेकिन बाद में ऋतिक रोशन ने उनकी इस परेशानी से निकलने में उनकी काफी मदद की। समीरा ने आगे बताया कि मेरे हकलाने के कारण मैं लोगों से बात करने में संकोच करती थी। उन्होंने बताया कि जब मैं ऑडिशन के लिए जा रही थी तब भी मैं ये सोच रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे। ऋतिक बेहद प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं।
ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे डिंपल कपाडिया : राजेश खन्ना से शादी करके आईं थी सुर्ख़ियों में, जानें अनसुने किस्से
फ़िल्मी करियर :
समीरा सबसे पहले साल 1997-98 में, ग़ज़ल सिंगर पंकज उदास के म्यूजिक विडियो ‘और आहिस्ता’ में नज़र आयीं थी। इसके बाद वे जगजीत सिंह की मशहूर गजल तेरे आने की जब खबर महके में भी नजर आई थीं. साल 2000 में उन्होंने तमिल फिल्म सिटीजन से ‘सरवाना सुब्बिया’ द्वारा निर्देशित उनकी तमिल फिल्म ‘सिटीजन’ में एक मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाली थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया था।
उसके बाद समीरा एक लीड अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में साल 2002 में सोहेल खान की फिल्म मैंने दिल तुझको दिया में सोहैल खान के साथ अपना डेब्यू किया। जिसके बाद समीरा बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे, डरना मना है, प्लान, मुसाफिर, नो एंट्री, टैक्सी नंबर 9211, फूल एंड फाइनल, रेस, नक्शाआदि बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया।
समीरा ने तमिल फिल्मो की बात करें तो उन्होंने ‘वारणाम आईराम’, ‘वेदी’, ‘वेत्तिअ’, ‘नदुनिसि नायगल’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्हें तेलुगु फिल्म ‘अशोक’, ‘जय चिरंजीवा’, ‘नरसिंहदु’ जैसी फिल्मो में भी देखा गया है। समीरा ने अपना डेब्यू बंगाली और कन्नड़ फिल्मो में भी किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से दर्शको का बहुत प्यार पाया है।

वैवाहिक जीवन :
2014 में समीरा रेड्डी ने बेहद निजी तरीके से एक बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी कर ली। शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। अक्षय “Vardenchi Motorcycles” के को-ओनर हैं। ये कंपनी मोटर बाइक को कस्टमाइज करती है। समीरा और अक्षय की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। जब अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे थे।
समीरा और अक्षय ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया। इसके बाद शादी का फैसला लिया। शादी मराठी रीति रिवाज से हुई थी। 2015 में समीरा ने बेटे को जन्म दिया था। समीरा ने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं। प्रेग्नेंसी के बाद समीरा को प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से वो करीब 4 से 5 महीने बेड रेस्ट पर रहीं। उनका वजन बढ़ गया था जिसकी वजह से वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं।
इसके बाद साल 2019 जुलाई में उनकी एक बेटी नायरा हुई। समीरा अक्सर मां बनने के अनुभव को शेयर करती रहती हैं। फिल्मों से दूर समीरा फिलहाल अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।