हैप्पी बर्थडे जूही परमार : बिग बॉस की विनर जूही परमार दिखा चुकी है पाकिस्तान सीरियल में भी अभिनय का जौहर

हेल्लो दोस्तों जूही परमार एक जमाने में छोटे पर्दे की लोकप्रिय बहू रह चुकी है। 17 साल पहले जूही परमार ने ‘कुमकुम- प्यारा सा बंधन’ (Kumkum – Ek Pyara Sa Bandhan) सीरियल से लोगों के घरों में दस्तक दी थी। इस सीरियल में जूही परमार ने अच्छी बेटी, बहू, पत्नी और मां बनकर एक मिसाल पेश की थी जिसके बाद लोग जूही को असल जिंदगी में भी ‘कुमकुम’ कहकर बुलाने लगे। इस सीरियल को ऑफ एयर हुए एक अरसा हो चुका है। 14 दिसंबर को उसी कुमकुम यानी की जूही परमार का जन्मदिन है।

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे समीरा रेड्डी : 41 साल की हुई एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम’ में लीड रोल निभाकर पॉपुलर हुईं जूही परमार 41 साल की हो गई हैं। 14 दिसंबर 1980 को जूही परमार का जन्म उज्जैन शहर में हुआ था। उनकी परवरिश अधिकतर जयपुर राजस्थान में हुई। वर्ष 1999 में उन्होंने सुश्री राजस्थान की उपाधि हासिल की। जूही के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वे पाकिस्तानी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। जी हां 2014 में जिंदगी सीरियल पर शुरू हुए ‘तेरे इश्क में’ में हीबा का रोल करती नजर आई थीं।

Juhi Parmar Birthday
Juhi Parmar Birthday

करियर :

जूही परमार ने जूही परमार ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी के हॉरर शो ‘वो’ से की थी। ‘कुमकुम- प्यारा सा बंधन’ सीरियल साल 2002 में ऑन एयर हुआ था। इस सीरियल में जूही परमार के अलावा हुसैन कुवाजर वाला, अरुण बाली और रीता भादुड़ी थीं। ये शो लगभग सात सालों तक चला था। शो को खूब पसंद किया गया था। इस सीरियल के बाद जूही परमार कई सारे सीरियल्स में नजर आईं। इनमें ‘विरासत’, ‘कुसुम’, ‘देवी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘तेरे इश्क में’ और ‘संतोषी मां’ शामिल है। इसके अलावा कई रियलिटी शोज में भी नजर आईं जिसमें ‘पति पत्नी और वो’ और ‘किचन चैम्पियन 5’ शामिल है। खास बात है कि जूही परमार ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ शो जीता था। जूही ने साल 2014 में पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे इश्क में’ में नजर आ चुकी है।

ये भी पढ़िए : Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जानिये इनके बारे में ?

वजन बढ़ने के कारण बनाई दूरी :

‘कुमकुम’ सीरियल से अब तक जूही परमार के लुक में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। बीच में उनका वजन काफी बढ़ गया था जिसका खुलासा उन्होंने खुद रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 5’ के दौरान किया। कुछ साल पहले इकनॉमिक्स टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में जूही परमार ने अपने बढ़े वजन का जिक्र किया था। जूही ने कहा था- ‘मैं दोबारा काम शुरू करना चाहती हूं लेकिन मेरा वजन मेरे करियर के बीच की सबसे बड़ी मुश्किल है जो मेडिकल रीजन्स की वजह से बढ़ा। इंडस्ट्री में कोई भी तर्क नहीं चलता। मेरे लिए वजन कम करना ही मेरा पहला फोकस है। ‘जूही परमार ने अपना वजन काफी कम लिया है और अब वह एकदम फिट हैं। जूही परमार ने 17 किलो वजन घटाकर ‘करमफल दाता शनि’ सीरियल किया था। यह सीरियल 2018 में ऑफ एयर हुआ। जूही आखिरी बार सीरियल ‘तंत्र’ में नजर आई थीं। 

Juhi Parmar Birthday
Juhi Parmar Birthday

शादी और तलाक :

जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से साल 2009 में शादी की थी। साल 2012 में जूही बिग बॉस की विनर बनीं और इसके बाद उन्होंने एक बेटी समायरा को जन्म दिया। इसके बाद जूही और सचिन के रिश्तों में दरार आ गई और साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया। जूही इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।

Leave a Comment