बर्थडे स्पेशल: 16 साल की उम्र में मिस लुधियाना बनी थी पंजाब की धड़कन हिमांशी खुराना

हेल्लो दोस्तों मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस और पंजाब की धड़कन, भूरी आंखों वाली वाली बिग बॉस 13 की खूबसूरत ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना का 27 नवम्बर को जन्मदिन है। हिमांशी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कई कांटेस्ट भी जीते। इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस को पंजाब की धड़कन भी कुछ लोग कहते हैं वहीँ उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से जाना जाता है। हिमांशी ने बेहद कम उम्र (16 साल) में ही साल 2008 में मिस लुधियाना का टाइटिल जीता था। इसके साथ ही वो मिस पंजाब पीटीसी 2010 में फाइनलिस्ट और मिस नोर्थ जोन कोन्टेस्ट भी जीता था। उन्होंने पेप्सी, नेस्ले, गीतांजलि जूलर्स, बिग बाजार, किंगफिशर जैसे कई बड़े ब्रैंडों में काम किया है। आइए जानते हैं इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस के जीवन की अनसुनी कहानियों के बारे में… Himanshi Khurana Birthday

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे दिशा : सिर्फ 500 रुपए लेकर मुंबई आईं थी , ऐसे बदली किस्मत

प्रारंभिक जीवन :

हिमांशी खुराना का जन्म 27 नवंबर 1991 को पंजाब के कीरतपुर साहिब में हुआ था। हिमांशी ने मेडिकल साइंस से 12वीं की पढ़ाई लुधियाना के बीसीएम स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली। वह कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक ऐल्बम में काम कर चुकी हैं। उन्हें बड़ी पहचान मिली थी पंजाबी फिल्म साड्डा हक से। इसमें बतौर ऐक्ट्रेस उन्होंने काम किया था। 5 फीट 5 इंच की हिमांशी खुराना करीब 59 किलोग्राम की हैं। हिमांशी नृत्य की शौकिन हैं। इसके अलावा फिल्मों को देखना उन्हें बेहद पसंद है। किताबें भी खूब पढ़ती हैं हिमांशी खुराना।

Himanshi Khurana Birthday
Himanshi Khurana Birthday

हिमांशी खुराना के पिता का नाम कुलदीप खुराना और माँ का नाम सुमित कौर है. हिमांशी खुराना की जिंदगी पर सबसे ज्यादा प्रभाव उनकी मां का है। हिमांशी के दो छोटे भाई हैं। हितेश खुराना और अपरम दीप। दोनों भाई हिमांशी को बहुत प्यार करते हैं। हिमांशी के पिता का नाम कुलदीप खुराना है। वह सरकारी मुलाजिम हैं। शुरू में उनके पिता चाहते थे कि हिमांशी नर्स बनें, लेकिन तकदीर ने उन्हें ऐक्ट्रेस बना दिया और आज यह सिर्फ पंजाब की नहीं पूरे हिन्दुस्तान के कई लोगों की धड़कन हैं। हिमांशी खुराना अपनी मां को कितना प्यार करती हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी बाईं कलाई टैटू बनवा रखा है जिस पर लिखा है Luv Mom.

16 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग :

हिमांशी जब 11वीं क्लास में पढ़ रही थीं तो उनके एक रिश्तेदार ने कहा कि तुम्हें मॉडलिंग में जाना चाहिए, क्योंकि तुम्हारा चेहरा बेहद प्यारा है। उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी। इसके बाद हिमांशी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2009 में हिमांशी ने मिस लुधियाना का खिताब जीता। 2010 में हिमांशी मिस नॉर्थ जोन की विजेता रहीं। इसके साथ ही बड़े करियर की चाह में वह पंजाब से दिल्ली आ गईं। हिमांशी ने पेप्सी, नेस्ले, गीतांजलि जूलर्स, बिग बाजार, किंगफिशर जैसे कई बड़े ब्रैंडों में काम किया। उनकी पहली पंजाबी फिल्म थी जीत लेंगे जहां।

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे : पैसों की कमी के कारण पैदा नहीं करना चाहते थे नेहा के माता-पिता, जानिए अनसुनी बातें

फ़िल्मी सफ़र :

हिमांशी ने अपनी पहली पंजाबी वीडियो साल 2010 में की थी। फिर वो 2013 में हार्डी संधू के गाने सोच से से फेमस हो गई थी । इसके बाद फिल्म साड्डा हक के लिए भी हिमांशी की काफी प्रशंसा हुई थीं। हिमांशी अब तक प्लाज़ो, सोच, और मन भरेया जैसे कई फैमस पंजाबी गानों का हिस्सा रह चुकी हैं। एक रिपोर्ट के अऩुसार हिमांशी खुराना पंजाब के फेमस सिंगर एमी विर्क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। एक बार दोनों ने दुल्हा दुल्हन बनें हुए एक फोटोशूट करवाया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है। लेकिन पूछे जाने पर दोनों ने शादी से तो इंकार किया ही अपने रिलेशनशिप की खबरों से भी साफ इनकार कर दिया था।

हिमांशी खुराना अब तक प्लाज़ो, सोच, और मन भरेया जैसे कई फैमस पंजाबी गानों का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दें, इन दिनों हिमांशी खुराना कलर्स टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नज़र आ रही हैं। हिमानी की इस रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। हिमांशी बिग बॉस मे आई पंजाबी सिंगर शहनाज़ गिल के काऱण भी विवादों में फंस गई थीं।

Himanshi Khurana Birthday
Himanshi Khurana Birthday

हिमांशी खुराना जीवनी | Himanshi khurana Biography in hindi

व्यवसाय : अभिनेत्री, मॉडल, गायक

वजन : 59kg

ऊंचाई : 1.69 m

आँखों का रंग : भूरा

बालो का रंग : भूरा

जन्म स्थान : कीरतपुर साहिब, पंजाब, इंडिया

राशि चक्र साइन : धनु राशि

जन्म की तारीख : 27-नवंबर-1991

निवास : लुधियाना, पंजाब, भारत

राष्ट्रीयता : भारतीय

पिता : कुलदीप खुराना

माँ : सुमित कौर

धर्म : हिंदू धर्म

शौक : नृत्य

पति : अम्मी विर्क

पुरस्कार : Jeet Lengey Jahaan (2012) (Film)
              Jodi – Big Day Party feat. Kuldeep Manak (2010) (Music Video)
              High Standard (2018) (Singing)

Figure Measurements : 34-27-35

अफेयर्स / बॉयफ्रेंड्स : एम्मी विर्क (गायक)

Leave a Comment