हैप्पी बर्थडे दिव्यांका त्रिपाठी : जानिए आकाशवाणी से लेकर टीवी सीरियल तक का सफर

हेल्लो दोस्तों छोटे पर्दे की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी का आज अपना 37वां जन्मदिन है। इन दिनों वह छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं। सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में इन दिनों इशिता बनकर वह दर्शकों का दिल जीतने में लगी है। उनके किरदार ने उन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिलाए। टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Birthday) इन दिनों ‘क्राइम पेट्रोल सतर्क: वुमन अगेंस्ट क्राइम’ (Crime Petrol ) शो में नजर आ रही हैं. इस शो को होस्ट करते हुए वो महिलाओं को अपने साथ होने वाले क्राइम के खिलाफ कदम उठाने के लिए जागरुक कर रही हैं. हाल ही में इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर दिव्यांका मुंबई में होने वाले फीनिक्स मार्केट सिटी के (Phoenix Market city) मुंबई में होने वाले एनुअल पावर वीमेन फिएस्टा (Anuual Power Women Fiesta) में पहुंची थीं। आइए अभिनेत्री दिव्यांका के जन्मदिन पर जानते हैं उनके रियल लाइफ के बारे में…

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे जूही परमार : बिग बॉस की विनर जूही परमार दिखा चुकी है पाकिस्तान सीरियल में भी अभिनय का जौहर

बनना चाहती थी आर्मी ऑफिसर :

दिव्यांका त्रिपाठी का जन्म 14 दिसंबर 1984 में भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. दिव्यांका त्रिपाठी के पिता का नाम नरेंद्र त्रिपाठी और माता का नाम नीलम त्रिपाठी है. दिव्यांका त्रिपाठी के भाई का नाम ऐश्वर्य त्रिपाठी और बड़ी बहन का नाम प्रियंका त्रिपाठी है. बात करे उनकी शिक्षा के बारे में तो दिव्यांका की पढाई “कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल” भोपाल से ही हुई है. कॉलेज की पढ़ाई दिव्यांका ने “सरोजिनी नायडू गवर्नमेंट गर्ल्स पी जी कॉलेज” और “नूतन कॉलेज” से की है जो भोपाल में ही स्थित है. इसके अलावा दिव्यांका ने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोहण कोर्स और भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग कोर्स किया. खास बात यह है कि, राइफलरी में उन्हें स्वर्ण पदक भी मिला था.

दिव्यांका हमेशा से ही भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहती थी। जी हाँ कम उम्र में बंदूक अपने हाथों में थामने वाली दिव्यांका ने कभी आर्मी आफिसर बनने का सपना देखा था, अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए दिव्यांका ने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टेनियरिंग, उत्तर काशी से माउन्टेनियरिंग का कोर्स किया और भोपाल राइफल एकेडमी से राईफल शूटिंग कोर्स की और राईफलरी में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही।

Divyanka Tripathi Birthday
Divyanka Tripathi Birthday

करियर :

दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत भोपाल में आकाश वाणी से बतौर एंकर के रूप में की थी. दिव्यांका ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरु किया। साल 2003 में जी के “पेंटीन क्वीन कॉन्टेस्ट” में उन्हें “मिस ब्यूटीफूल स्किन” का टाइटल मिला। इसके बाद साल 2004 में “बेस्ट सिने स्टार की खोज” की खोज के पहले सीजन में भोपाल जोन से दिव्यांका विनर बन गई। कोलकाता जोन से उनके एक्स व्बॉयफ्रेंड शरद मलहोत्रा भी इस शो के कंटेस्टेट्स थे। साल 2005 में दिव्यांका को “मिस भोपाल” का खिताब मिला।

उन्होंने अपना टेलीविज़न करियर दूरदर्शन से शुरू किया था. लेकिन उन्हें पहचान जी टीवी के शो “बनू मई तेरी दुल्हन” से मिली. दिलचस्प बात यह है कि, उन्होंने इस सीरियल के लिए बहुत से पुरस्कार भी जीते. इसके बाद 2013 से वह “ये है मोहब्बते” शो में “इशिता भल्ला” का किरदार निभा रही है जिसके जरिये वे टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बन गई है. इसके बाद उन्होंने पिछले साल 8 जुलाई को विवेक दहिया से शादी कर ली.

ये भी पढ़िए : हैप्पी बर्थडे समीरा रेड्डी : 41 साल की हुई एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

दिव्यांका का पंसदीदा किरदार :

दिव्यांका अब तक पर्दे पर कई किरदार निभा चुकी है। श्श्शश..फिर कोई है, बनू मैं तेरी दुल्हन, चिंटू चिंकी और एक बड़ा सी लव स्टोरी, तेरी मेरी लव स्टोरीज और मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबादवाले में वो नजर आ चुकी है। दिव्यांका के दिल के करीब मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबादवाले हैं। इस सीरियल में अपने किरदार को दिव्यांका अपना फेवरेट मानती है।

इशिता बन कर रही है दिलों पर राज :

दिव्यांका त्रिपाठी का नाम उनके साथ काफी समय तक उनके शो ‘बनु मैं तेरी दुल्हन’ के को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ जुड़ा था. एक्ट्रेस का शरद के साथ साल 2015 में ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद अपने शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के को-स्टार विवेक दहिया (Divyanka Triapthi Husband Vivek Dahiya) के साथ एक्ट्रेस के रिलेशन की बातें सामने आईं. दोनों ने कुछ समय एकदूजे को डेट करने के बाद 16 जनवरी 2016 को सगाई कर ली. इसी साल 8 जुलाई 2016 को दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya marriage) भोपाल में हुई थी. तब से लेकर अब तक दोनों साथ में हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. दिव्यांका ने सीरियल “ये है मोहब्बतें में” इशिता बन कर रही है लोगों के दिलों पर राज किया है।

Divyanka Tripathi Birthday
Divyanka Tripathi Birthday

दिव्यांका त्रिपाठी के टीवी शोज और किरदार :

‘विरासत’ में ‘मेलानी कपूर’
‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ में ‘विद्या’ और ‘दिव्या’
‘कसम से’ में ‘अतिथि भूमिका’
‘इंतज़ार’ में ‘राधिका’ और ‘मीरा’
‘मिसेस एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले’ में ‘रश्मि शर्मा’
‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ में ‘सुमन त्रिपाठी’
‘अदालत’ में ‘कुमुद शर्मा’ और ‘फ्लाविया गोलम्स’
‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ में ‘निकिता’
‘रामायण’ में ‘देवी अप्सरा’
‘सावधान इंडिया’ में ‘रेशम’
‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’
‘इस प्यार को क्या नाम दूं?…’ में ‘अतिथि भूमिका’
‘ये है मोहब्बतें’ में ‘डॉ इशिता भल्ला’
‘बॉक्स क्रिकेट लीग 1’
‘तेरे शहर में’ में ‘अतिथि भूमिका’
‘बहू हमारी रजनी कांत’ में ‘टीवी रिपोर्टर’
‘नच बलिए 8’ में कंटेस्टेंट
‘द वॉयस 3’ में होस्टिंग
‘नच बलिए 9’ में गेस्ट होस्ट‘
कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ में ‘नित्या’

Leave a Comment