शादी के बाद कैटरीना कैफ पति संग यहां मनाएंगी अपना पहला बर्थडे, जानिये क्या है विक्की का सरप्राइज ?

हैप्पी बर्थडे कैटरीना कैफ, कैटरीना कैफ बर्थडे, कैटरीना कैफ जन्मदिन, कैटरीना कैफ बायोग्राफी, बॉलीवुड, Katrina Kaif Biography, Bollywood, Katrina Kaif, Happy Birthday Katrina Kaif, Katrina Kaif Birthday, Biography, Katrina Kaif Biography In Hindi, Katrina Kaif Ka janmdin

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज 16 जुलाई 2022 को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. विक्की कौशल संग शादी के बाद उनका ये पहला बर्थडे है. ऐसे में फैंस भी काफी एक्साइडेट हैं ये जानने के लिए कि आखिर उनके पति विक्की ने कैटरीना के बर्थडे के लिए क्या तैयारी की है.

कैटरीना कैफ एक दिन पहले 15 जुलाई को अपने पति विक्की कौशल के साथ मालदीव के लिए निकल गई हैं. आज वो वहां पर ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ये सुनकर आपके भी मन में यही ख्याल आ रहा होगा कि कैटरीना का ये बर्थडे काफी यादगार और खूबसूरत होने वाला है. विक्की कौशल शादी के बाद अपनी पत्नी के पहले बर्थडे में कोई कमी नहीं छोड़ने वाले हैं तभी तो देश से दूर मालदीव में वो कैटरीना को लेकर निकल पड़े हैं.

यह एक ब्रिटिश फिल्म अभिनेत्री हैं, जो भारतीय फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस हैं। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों, साथ ही तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी प्रदर्शित हुई हैं। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के अलावा, उन्हें मीडिया के द्वारा भारत के सबसे आकर्षक हस्तियों में से एक माना जाता है।

हैप्पी बर्थडे नीतू सिंह : 14 की उम्र में प्यार फिर 21 की उम्र में फिल्मों से संन्यास, जानें क्या थी वजह

कटरीना कैफ बॉलीवुड का एक ऐसा चेहरा जो अपनी एक्टिंग के दम पर आज लोगों के दिलों पर राज करती है। कभी हिंदी बोलने में होने वाली समस्या पर भी इन्होने हार नहीं माना और आज ये केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत की भी कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। इस तरह कटरीना ने अपने उपनाम के साथ कैफ जोड़ा है। अपने नाम को लेकर खुद कटरीना कैफ कई बार मीडिया इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं। इस लेख में आप कटरीना कैफ से जुड़ी हर उन बातों को पढ़ेंगे जिनसे आप अब तक अनजान थे।

happy birthday katrina

कटरीना का जन्म और परिवार

Birth and Family of Katrina Kaif

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। और उनका पूरा नाम कटरीना टरकोटे (Katrina Turquotte) है। कैटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है, वे कश्मीरी मूल के ब्रिटिश व्यापारी थे और उनकी मां ब्रिटेन की रहने वाली हैं। उनकी माता का नाम सुजैन है, वे पेशे से एक अंग्रेजी वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थी। इसलिए वे एक देश से दूसरे देश घूमती रहती थी।

जब कैटरीना छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो हुआ, और उसके पिता संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए। उनकी परवरिश उनकी माँ ने की थी। कैटरीना की मां का एनजीओ होने की वजह से इन्हे कई बार जापान, लंदन और चीन में रहना पड़ा है। इनका जन्म तो हांगकांग में हुआ लेकिन पालन पोषण हवाई में हुआ है।

Katrina Kaif Biography
Katrina Kaif Biography

कैटरीना कैफ की शिक्षा

Education of Katrina Kaif

इनकी शिक्षा ‘होम स्कूलिंग’ के माध्यम से शुरू हुई थी, घर में इन्हें इनकी माता और अन्य शिक्षकों द्वारा पढाया जाता था. कालांतर में इन्होंने ‘करेस्पॉडेंस (Correspondence) कोर्स’ द्वारा अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया.

कैटरीना का मॉडलिंग करियर

Career of Katrina Kaif

बहुत कम ही लोग जानते होगें कि कैटरीन ने एक इंटरनेशनल मॉडल हैं। जब कैट 14 साल की थी तो इन्होने हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया और जीत गई इन्होने ने तभी मन बना लिया की वो एक मॉडल बनेगी। लंदन जाने के बाद कैटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर मोडलिंग के अपनी पहचाना बनाई इन्हे पहला असाइनमेंट ज्वेलरी का मिला था, इसके बाद वो बतौर प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर, कैट फ्रीलान्स एजेंसी के साथ जुड़ गई और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गई। इन्होंने लंदन में ही कई एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ बतौर मॉडल के रूप में काम किया है।

Katrina Kaif Biography
Katrina Kaif Biography

बॉलीवुड में पदार्पण

प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर कैटरीना को एक अच्छी पहचाना मिल चुकी थी। एक बार कैटरीना लंदन में एक शो में रैंप वॉक कर रही थी, उसी शो के आखिर में उनकी मुलाकात फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद से हुई और उन्होनें कैटरीना को उसी समय उनके लुक्स की तारीफ करते हुए एक फिल्म का ऑफर दे दिया कैट ने भी इसके हां कर दिया। कटरीना कैफ जब 17 साल की हुई तब वह मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आ गई। कैजाद ने कैटरीना को अपनी फिल्म “बूम” में बतौर लीड रोल कास्ट किया था, और इस फिल्म में कैट के अलावा अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, पद्मा लक्ष्मी जैसे कलाकार थे। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई लेकिन कटरीना की हिंदी अच्छी नहीं होनी की वजह से यह फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन इस फिल्म से कैटरीना के करियर की शुरुआत हो गई थी।

कैटरीना ट्रस्ट और डोनेशन देने में भी बहुत एक्टिव रहती हैं, उन्होंने कई बार डोनेशन के लिए फ्री में काम किया है और अपनी फीस भी डोनेशन में दी है। ऐसा कहा जाता है कि कैटरीना कैफ के पास इंग्लैंड में अच्छी प्रोपर्टी है, लेकिन भारत में वो किसी किराए के घर में रहती हैं। आप भले ही कैटरीना कैफ को यहां कई सालों से देख रहे हैं, लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है और वो वीसा के आधार पर भारत में रह रही हैं और काम कर रही हैं।

हिंदी सीखने के लिए लिया क्लास का सहारा

कैट की पहली फिल्म के बाद उन्होंने सरकार में अभिषेक बच्चन की प्रेमिका की छोटी सी भूमिका में नज़र आईं थी। लेकिन शुरुवात में उनका विदेशी होना कई निर्माता- निर्देशकों को नहीं भाता था, क्योंकि वो सही से हिंदी नहीं बोल पाती थी। फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कैट ने हिंदी क्लास ज्वाइन की ताकि वो सही से हिंदी बोल पाएं

सरकार ने छोटा रूल उन्होनें किया जरूर था लियोन इस फिल्म की बदौलत बड़े बड़े निर्माता-निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कैट को सही मायने में पर पहचान मिली साल 2005 में आई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से, मैंने प्यार क्यों किया में कैटरीना और सलमान की जोड़ी हिट साबित हुई। सलमान के साथ कैट की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म के साथ ही कैटरीना की सफलता का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद तो फिल्मों मिलने पर उनके कैरियर को और ऊंचाई मिली।

कटरीना कैफ के अफेयर

Katrina Kaif Affiars

शुरू में कटरीना कैफ का अफेयर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से हुआ था, लेकिन साल 2010 में कुछ कारणों से इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था उअर इनका रिश्ता ख़तम हो गया था | लेकिन यह आज भी एक दुसरे के अच्छे दोस्त हैं |

इसके बाद कटरीना का अफेयर बॉलीवुड के एक और एक्टर रणबीर कपूर से हुआ था | जब इन दोनों ने “अजब प्रेम की गजब कहानी” की शूटिंग कर रहे थे तब ही इन दोनों के बीच मोहब्बत की शुरुआत हुई थी |

कैटरीना कैफ की शादी

Katrina Kaif Marriage

कैटरीना कैफ एवं अभिनेता विक्की कौशल ने 09 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर जिले मे 120 मेहमानो के सामने एक दूसरे से शादी कर ली जिसकी कुछ तस्वीरों दोनों ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। दोनों की शादी को इतना गुप्त रखा गया था की शादी में आने वाले सुपरस्टार मेहमान भी इतने गुप्त तरीके शादी में सिरकत करने आये की मीडिया को कानो कान खबर तक नहीं हुई।

Katrina Kaif Biography
Katrina Kaif Biography

कैटरीना कैफ के पुरस्कार

Katrina Kaif Awards

सालपुरस्कार का नामकेटेगरी
2006स्टारडस्ट पुरस्कारनिर्णायक प्रदर्शन – महिला
2008अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारस्टाइल दिवा ऑफ द ईयर
2008स्टार गिल्ड अवार्ड्सस्टाइल आइकन ऑफ द ईयर
2008ज़ी सिने अवार्ड्सब्रिटिश भारतीय अभिनेता पुरस्कार
2010फिल्मफेयर पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (नामांकित)
2010स्क्रीन अवार्ड्सएंटरटेनर ऑफ द ईयर
2010स्टारडस्ट पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – लोकप्रिय
2010स्टारडस्ट पुरस्कारस्टार ऑफ द ईयर – महिला
2011स्क्रीन अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लोकप्रिय पसंद)
2011स्टार गिल्ड अवार्ड्सहिंदुस्तान टाइम्स रीडर्स चॉइस एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवार्ड
2011स्टारडस्ट पुरस्कारकॉमेडी या रोमांस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
2012बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्सएक रोमांटिक फिल्म में सबसे मनोरंजक अभिनेता – महिला
2012बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी
2012ज़ी सिने अवार्ड्सअंतर्राष्ट्रीय चिह्न महिला पुरस्कार
2013स्क्रीन अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लोकप्रिय पसंद)
2013ज़ी सिने अवार्ड्सअंतर्राष्ट्रीय चिह्न महिला पुरस्कार
2015फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (नामांकित)
2018स्क्रीन अवार्ड्ससोशल मीडिया पर बेस्ट रियल स्टार
2019ज़ी सिने अवार्ड्ससहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – महिला
अलग-अलग वर्षों मेंअन्य पुरस्कारविभिन्न श्रेणियों में 22 पुरस्कार जीते
  • कैटरीना को 2004 में मैंने प्यार क्यों किया के लिए स्टारडस्ट बेक थ्रो परफॉमेंस अवॉर्ड मिला था।
  • न्यूयॉर्क और अजब गजब की प्रेम कहानी के लिए सन् 2010 में स्टारडस्ट बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था।
  • राजनीति और तीस मार खान के लिए कटरीना को सन् 2011 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
  • सन् 2013 में कैटरीना को एक था टाइगर के लिए प्युपल चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
  • एक था टाइगर के लिए सन् 2013 में बेस्ट एक्ट्रेस कलर्स टीवी अवॉर्ड दिया गया था।

कैटरीन से जुडे इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

Katrina Kaif Life Facts

  • कैटरीना कैफ को उनकी तेलुगु मूवी के लिए 75 लाख रुपए मिले थे जो उस समय वहां की सबसे ज्यादा फीस थी।
  • कैटरीन तुरकुट्टे ये इनका असली नाम है जो कि ये अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करती हैं।
  • बूम शूटिंग के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने इनका नाम कैटरीन तुरकुट्टे (Turquotte) से कैटरीन काजी कर दिया ताकि भारत ने लोगों को बोलने में आसानी रहे लेकिन कैट ने फिर अपने पापा का सरनेम यूज करते हुए अपना नाम कैटरीन कैफ रख लिया।
  • कैटरीन को धर्म में काफ़ी यकीन और विश्वास है। कैट कोई भी फिल्म आने से पहले सिद्धीविनायक मंदिर मुंबई के माउंट मैरी चर्च और अजमेर की दरगाह शरीफ में जाती हैं।
  • कैटरीन को आप यहां कई सालों से देख रहे हैं लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है और वो वीसा के आधार (Employment Visa) पर भारत में रह रही हैं और इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
  • क्या आपको ये पता है कि कैटरीना ने सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ की हैं।
  • कैटरीन कैफ को अभी तक कुल 25 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
  • कैटरीन अपनी कमाई से अपनी मां के एनजीओ में मदद करती हैं।
Katrina Kaif Biography1 1
Katrina Kaif Biography

कटरीना कैफ की फ़िल्में

Katrina Kaif Movies List

  • बूम (2003)
  • मैंने प्यार क्यों किया (2005)
  • सरकार (2005)
  • हमको दीवाना कर गए (2006)
  • नमस्ते लंदन (2007)
  • अपने (2007)
  • पार्टनर (2007)
  • वेलकम (2007)
  • नन्हे जैसलमेर (2007)
  • रेस (2008)
  • सिंग इज किंग (2008)
  • हेलो (2008)
  • युवराज (2008)
  • न्यूयॉर्क (2009)
  • दे दना दन (2009)
  • अजब प्रेम की गज़ब कहानी (2009)
  • राजनीति (2010)
  • तीस मार खां (2010)
  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)
  • बॉडीगार्ड (2011)
  • मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
  • अन्गिपथ (2012)
  • एक था टाइगर (2012)
  • जब तक है जान (2012)
  • मैं कृष्णा हूँ (2012)
  • बॉम्बे टॉकीज (2013)
  • धूम 3 (2013)
  • बेंग बेंग! (2014)
  • फैंटम (2015)
  • फितूर (2016)
  • बार बार देखो (2016)
  • जग्गा जासूस (2017)
  • टाइगर जिंदा है (2017)
  • ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (2018)
  • जीरो (2018)
  • भारत (2019)
  • सूर्यवंशी (2020)
    साल 2022 में कटरीना कैफ की फ़िल्में जी ले जरा, टाइगर 3, फोन भूत, सत्ते पे सत्ता रिमेक, मेरी क्रिसमस प्रकाशित होंगी।

कटरीना कैफ बायोग्राफी

Katrina Kaif Biography

जीवन परिचय
नाम कटरीना कैफ
वास्तविक नाम कटरीना टरकोट्टे
निक नामकैट, कैटज़, संबो, कैटी
जन्मतिथि 16 जुलाई 1983
उम्र 39 वर्ष (2022 में)
जन्मस्थान होन्ग कोंग
गृह-नगरलंदन, यूनाइटेड किंगडम
परिवारपिता – मुहम्मद कैफ (ब्रिटिश बिजनेसमैन)
माता – सुजैन टरकोट्टे
(हार्वर्ड से स्नातक प्राप्त, अंग्रेजी की शिक्षक और एक वकील)
बहिनें – स्टेफ़नी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, इसाबेल, सोनिया
भाई – मिचेल कैफ (बड़ा भाई, पेशेवर स्कीइर और पहाड़ो पर चढ़ाई करने वाला)

पति – विक्की कौशल (अभिनेता)
व्यवसाय (पेशा) अभिनेत्री और मॉडल
लम्बाई (लगभग) फीट इन्च-5’8½”, से० मी०- 174, मी०- 1.74
वजन/भार (लगभग) लगभग 60 किलो
शारीरिक संरचना (लगभग) 34-26-34
आँखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तिथि और स्थल09 दिसंबर 2021 (गुरुवार), सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर, राजस्थान
पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन, सलमान खान, रोबर्ट पैटिनसन
पसंदीदा व्यंजन ग्रिल्ड सैंडविच, खीर, चॉकलेट केक
पसंदीदा फिल्मउमराव जान, दिल धड़कने दो, गोन विथ दा विंड
विवाद• स्पेन स्थित इबिसा (Ibiza) की यात्रा के दौरान, कैटरीना कैफ के पूर्व-प्रेमी रणबीर कपूर के साथ व्यक्तिगत तस्वीरें इंटरनेट पर लीक होने पर वह विवादों में रहीं।
• नमस्ते लंदन फिल्म की शूटिंग के दौरान, कैटरीना शॉर्ट स्कर्ट में अजमेर शरीफ दरगाह गईं, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

रिलेटेड पोस्ट

Related Post

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment