अविका गौर, अविका गौर जन्मदिन, अविका गौर बायोग्राफी, बायोग्राफी, Avika Gor Biography, Avika Gor Birthday, Avika Gor, Happy Birthday Avika Gor, Balika Vadhu
हेल्लो दोस्तों, आज अविका गौर (Avika Gor) का जन्मदिन (Avika Gor Birthday) है। वो हिंदी टीवी सीरियल की बहुत मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी सीरियल में ‘आनंदी’ के रोल से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे लोगो ने इतना प्यार दिया था की लोग अपने बच्चियों का नाम ‘आनंदी’ ही रख रहे थे। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में की थी।
फेमस टीवी शो ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) फेम अविका गौर 30 जून को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने 11 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। आनंदी के किरदार के बाद अविका का दूसरा सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘रोली’ का रोल निभाया है।
यह भी पढ़े – गंगूबाई का रोल निभाकर हुईं थीं मशहूर सलोनी
इस सीरियल में भी इनके किरदार को बहुत प्यार दिया गया था। अविका ने 2009 से फिल्मो का सफर शुरू कर दिया था।
काफी कम लोग जानते हैं कि अविका सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी सक्रिय हैं। अविका ने हिंदी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर ‘पाठशाला’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं तेलुगू सिनेमा में उन्होंने कई फिल्में की हैं। ये फिल्मों और सीरियलों में मोटी फीस लेती हैं। एक फिल्म के लिए अविका 50 लाख फीस लेती हैं। वहीं ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के लिए वो 25,000 रुपये प्रति एपिसोड लेती थीं।

अविका न ही सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में उनके को-स्टार रहे मनीष रायसिंघानी से अविका के अफेयर के खूब चर्चे थे। मनीष अविका से उम्र में 18 साल बड़े हैं।
उड़ी थी अफेयर की खबरें :
जब अविका 17 साल की थी तब मनीष 34 साल के थे। दोनों ने ना सिर्फ साथ टीवी शोज किए, बल्कि फिल्म्स, फोटोशूट और सोशल मीडिया पर दोनों साथ-साथ फोटोज पोस्ट करते थे। दोनों ने साथ एक शॉर्ट फिल्म ‘अनकही बातें’ भी की है, जिसे 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट किया गया था।
ऐसे में दोनों की अफेयर की खबरें और तेजी से आने लगीं। हालांकि, इस साल अप्रेल में अविका ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और मनीष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बता दें, अभी भी दोनों ने सोशल अकाउंट पर इनकी स्पेशल बॉन्डिंग देखी जा सकती है। मनीष और अविका अक्सर एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : हैप्पी बर्थडे दिशा : सिर्फ 500 रुपए लेकर मुंबई आईं थी , ऐसे बदली किस्मत
अविका गौर के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उनको खाने में बटर चिल्ली गार्लिक नूडल और पाव भाजी पसंद है। अविका के पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन, शहीद कपूर और शाहरुख खान हैं। अभिनेत्रियों में इन्हे माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और काजोल पसंद हैं। अविका को अभिनय करने के अलावा तस्वीरें खींचना, नाचना और गाना गाना पसंद है। अविका गौर अपने एक दिन के शूट का 25 हज़ार चार्ज करती है और 1 फिल्म में अभिनय करने का 50 लाख चार्ज करती हैं।
अविका गौर छोटे पर्दे पर अभिनय
- 2008 – 2010, कलर्स टीवी के सीरियल ‘बालिका वधू – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ में ‘आनंदी’ का बाल किरदार अभिनय किया था।
- 2009, कलर्स टीवी के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट – सीज़न 1’ में अतिथि डांसर के रूप में देखा गया था।
- 2008, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ में ‘राजकुमारी भैरवी’ का बाल किरदार अभिनय किया था।
- 2011 – 2016, कलर्स टीवी के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘रोली’, ‘झुमकी’ और ‘श्रुति वर्मा’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2012, कलर्स टीवी के शो ‘झलक दिखला जा – सीजन 5’ में वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट से कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
- 2013, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अतिथि के रूप में देखा गया था।
- 2015, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में अतिथि के रूप में देखा गया था।
- 2016, कलर्स टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग – सीजन 2’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
- 2017, कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस 11’ में अतिथि के रूप में भाग लिया था।
- 2018, कलर्स टीवी के शो ‘लाडो – वीरपुर की मर्दानी’ में ‘अनुष्का’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2019, कलर्स टीवी के शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
- 2019, कलर्स टीवी के शो ‘किचन चैंपियन’ में भाग लिया था।
- 2019, कलर्स टीवी के शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में भाग लिया था।
अविका गौर बड़े पर्दे पर अभिनय
- 2009 – हिंदी फिल्म ‘मॉर्निंग वॉक’ में ‘गार्गी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2010 – हिंदी फिल्म ‘पाठशाला’ में ‘अविका’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2012 – हिंदी फिल्म ‘तेज’ में ‘पिया रैना’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2013 – तेलुगु फिल्म ‘उय्याला जम्पला’ में ‘उमा देवी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2014 – तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी रावे माँ इंटिकी’ में ‘लक्ष्मी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – तेलुगु फिल्म ‘सिनेमा चोपिस्टा मावा’ में ‘परिणीता चटर्जी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – तेलुगु फिल्म ‘थानू नेनु’ में ‘कीरथी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – कन्नड़ फिल्म ‘फ़ुटपाथ 2’ में ‘गीता’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – हिंदी फिल्म ‘किल देम यंग’ में ‘गीता’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – तेलुगु फिल्म ‘माँजा’ में ‘कीर्ति’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2016 – तेलुगु फिल्म ‘इक्कादिकि पोथुव चिन्नवदा’ में ‘आयशा’ और ‘अमाला’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2019 – कन्नड़ फिल्म ‘नटस्वरभूम्मा’ में ‘ब्राइड’ की भूमिका निभाई थी।
- 2019 – तेलुगु फिल्म ‘राजू गारी गाधी 3’ में अभिनय किया था।

अविका गौर की वेब सीरीज
- 2016 – अनकही बातें में अभिनय किया था।
- 2017 – ‘आई, मी और माइसेल्फ’ में अभिनय किया था।
पुरस्कार और उपलब्धियां
- 2008 – ‘8वां इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ के लिए ‘बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट’ का अवार्ड मिला था।
- 2008 – ‘8वां इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – ड्रामा (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
- 2009 – ’12वाँ राजीव गांधी नैशनल अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ के लिए ‘यंग प्रोडिजी’ का अवार्ड मिला था।
- 2009 – ‘9वाँ इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ के लिए ‘बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
- 2010 – ’10वें इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ के लिए ‘बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
- 2014 – ‘तीसरा तेलुगु इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स’ में फिल्म ‘उय्यला जम्पला’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट’ का अवार्ड मिला था।
Real Name – | Avika Sameer Gor |
Nickname – | Laddo, Beendni, Chuhiya, Anandi, Roli, Theekhi Mirchi and Mitshi |
Date of Birth – | 30 June 1997 |
Birth Place – | Mumbai, Maharashtra, India |
Profession – | Actress |
Height & Weight – | 5′ 4″ & 58 Kg |
Figure Measurements – | 32-24-34 |
Family – | Father – Sameer Gor Mother – Chetna Gor |
Boy Friend – | Milind Chandwani (Founder & CEO of the NGO Camp Diaries) |
Hair & Eye Colour – | Black |
School – | Ryan International School, Mumbai |
Debut Film – | Morning Walk (2009) |
Star Sign – | Cancer |
Hobbies – | Photo Graphy, Dancing & Singhing |
Religion – | Hindu |
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !