घर पर नेल्स की केयर कैसे करे

हाथों की सुन्दरता के लिए नेल्स की ब्यूटी काफी जरुरी है | यदि आप भी अपने हाथों की सुन्दरता बढ़ाना चाहती हैं तो आपको अपने नाखूनों की सुंदरता पर जरूर ध्यान देना होगा | आपको इसके लिए रेगुलर बेसिस पर कुछ ना कुछ जरूर करना पड़ेगा | नेल्स की ब्यूटी के लिए आपको मेनी-क्योर (Manicure) पर ध्यान देना होगा | How To Care Nails at Home

जिस तरह चेहरे की सुंदरता के लिए दांतों का सुंदर होना जरूरी होता है, उसी प्रकार हाथों की सुंदरता में नाखूनों का भी बहुत बड़ा योगदान है |

नेल्स की सफाई के लिए आपको प्रतिदिन साबुन के झाग में अच्छी तरह से ब्रश द्वारा इन्हें साफ करना चाहिए | जिससे कि इसमें यदि किसी तरह का कोई मैल जमा है तो वह पूरी तरह से निकल जाए | साबुन के झाग में नाखून लगभग 5 मिनट तक डुबोकर रखें और उसके बाद साफ पानी से धो डालें | ऐसा करने से मैल फूल कर अलग हो जाता है जिससे नेल्स पूरी तरह से साफ हो जाते है | पानी में थोड़ा-सा आटा या बोरेक्स डालने से उँगलियों की कोमलता और बढ़ जाती है |

How To Care Nails at Home

क्यूटिकल (नाखून के आरंभ की त्वचा) को सुंदर रूप देने के लिए क्यूटिकल पुशर प्रयोग में लाना चाहिए नहीं तो नाखून की त्वचा के किनारे फट सकते हैं |

हफ्ते में एक बार नेल्स को इमेरी बोर्ड द्वारा रगड़कर सही आकार देना चाहिए | फाइलिंग द्वारा नाखूनों को अर्धचंद्राकार शेप दिया जाता है | नेल्स फाइलिंग नाखून की एक ही दिशा में करना चाहिए, उल्टी दिशाओं में एक साथ फाइलिंग करने से नाखून के सिरे असामान्य (uneven) और खुरदुरे (rough) हो जाते हैं | नाखून चपटे आकार में रह सके, इसके लिए नाखूनों के किनारों पर रेगमार नहीं मारना चाहिए | नेल्स फाइलिंग करते समय नाखून गर्म होने लगे तो इन्हें थोड़ी देर टेपिड डायल में डूबो देना चाहिए, जिससे नाखून नरम बने रहेंगे | नेल फाइलिंग से पहले उँगलियों को तेल में डुबाना अच्छा नहीं होता है, ऐसा करने से प्रायः नाखून कमजोर हो जाते हैं और रगड़ते समय टूट सकते हैं | नाखूनों को पुनः गुनगुने पानी में अच्छी तरह धो कर सुखा लेना चाहिए |

रात को कोल्ड क्रीम द्वारा नाखूनों की मालिश करना काफी फायदेमंद होता है | इससे नाखूनों में चमक बनी रहती है और इसके साथ ही ये स्वस्थ ही रहते हैं | रात को सोते समय कई बार नाखूनों के टूटने का डर रहता है, इसलिए इनकी सेफ्टी करना जरूरी है | लंबे किए गए नाखूनों के लिए बाजार में प्लास्टिक की Cap मिलती है, अतः आप सेफ्टी के लिए इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं | नाखूनों की सेफ्टी और मजबूती के लिए एक विशेष प्रकार की वार्निश भी मिलती है जिसे रेगुलर लगाने से फायदा मिलता है |

How To Care Nails at Home

नेल पॉलिश लगाने से भी नाखून मजबूत होते हैं इसलिए रेगुलर इंटरवेल पर नेल पॉलिश लगाना चाहिए, लेकिन समय-समय पर नेल पॉलिश को रिमूव करना न भूलें; नहीं तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है | रात को सोते समय क्युटिक क्रीम से मालिश करना भी फायदेमंद होता है |

यदि आप इन टिप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके नेल्स स्वस्थ्य और खूबसूरत होंगे, जिससे आपके हाथ भी सुन्दर भी दिखेंगे |

Leave a Comment