जानिये क्या है लिपस्टिक लगाने का सही तरीक़ा ?

आप सबको लिपकलर होठों पर लगाना पसंद तो बहुत है और हो भी क्यों ना इसको चेहरे पर लगाने से निखार जो आ जाता हैं। लेकिन आप इस बात को भी नकार नहीं सकते कि आप को भी उनके कुछ इस्तेमाल नहीं पता होते हैं। कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि सर्दियों में मैट लिपस्टिक लगाने से उनके होठ रुखे हो जाते है और कुछ कहती हैं गर्मियों में मॉशचराइजिंग लिपस्टिक लगाने से ब्लीडिंग होती हैं। लिपस्टिक से जुड़ी इन गलतियों को आप लगातार करते हैं। इसलिए हमने सोचा आज आपको लिपस्टिक के बारे में बताया जाए कि ये कितने रुप में बाजारों में मौजूद हैं और इनके कुछ इस्तमालों के बारे में आप अभी तक अंजान हैं। How To Apply Lipstick Properly

विषयसूची :

1.

लिपस्टिक के सिलेक्शन के लिए शेड कार्ड्स तो उपलब्ध होते हैं, लेकिन शेड कार्ड्स में दिए गए रंग और लिपस्टिक के असली रंग में फ़र्क़ हो सकता है. ऐसे में लिपस्टिक टेस्टर्स का प्रयोग सही चुनाव करने में मददगार साबित होगा.

2.

लिपस्टिक का चुनाव करते समय यह भी ध्यान रखें कि दिन में लिपस्टिक का जो शेड आप लगाती हैं, ज़रूरी नहीं कि रात में भी वो आप पर सूट करे.

How To Apply Lipstick Properly

3.

दिन में मैट फिनिश और रात में हाई ग्लॉस फिनिशवाली लिपस्टिक अच्छी लगती है. दिन में लाइट और रात में डार्क कलर्स ज़्यादा अच्छे लगते हैं.

4.

लिप मेकअप शुरू करने से पहले आई मेकअप पूरा कर लें. इसके बाद पेट्रोलियम जेली से होंठों पर जमी ड्राई स्किन की परत निकाल दें. इसके बाद हल्का–सा लिप बाम लगा लें.

5.

अब होंठों को परफेक्ट बेस देने के लिए फाउंडेशन अप्लाई करें.

6.

फिर होंठों पर लिप लाइनर लगाएं. लिप लाइनर हमेशा होंठों का आकार ध्यान में रखकर लगाना चाहिए, यदि आपके होंठ मोटे हैं, तो लिप लाइनर होंठों के अंदर की तरफ़ लगाएं और होंठ पतले हैं तो लिप लाइनर होंठों के बाहर की तरफ़ लगाएं.

7.

लिप लाइनर लगाने के बाद लिपस्टिक अप्लाई करें. लिप लाइनर और लिपस्टिक के कलर में ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. एक शेड हल्का या डार्क चल सकता है.

How To Apply Lipstick Properly

8.

लिपस्टिक लगाने के बाद उसे धीरे–धीरे ब्लेंड करें. लिपस्टिक का पहला कोट लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर होंठों के बीच में दबाएं. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं है. उसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाकर फाइनल टच दें.

9.

अगर ग्लॉसी लुक चाहती हैं, तो लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद लिप ग्लॉस लगाएं.

10.

लिपस्टिक का शेड होंठों के शेप को ध्यान में रखते हुए चुनें. अगर आपके होंठ मोटे हैं, तो डार्क लिपस्टिक लगाएं. लाइट शेड से होंठ और मोटे लगते हैं, जबकि डार्क शेड्स से होंठ पतले नज़र आते हैं.

11.

यदि आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है, तो लाइट शेड्स और डस्की कॉम्प्लेक्शन तो डार्क शेड्स, जैसे– रेड, प्लम या डार्क ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सिलेक्ट करें.

Leave a Comment