Homemade Fruit Pack for Glowing Skin : हेलो फ्रेंड्स, फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है ही परंतु यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक है. फलों से आप बहुत तरह के पैक बना सकते है. यह पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर होते है इसके साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत हैं. इसके पोषक तत्व से स्किन के दाग – धब्बे कम होते है. आइये जानते है घर पर फ्रूट फेस पैक बनाने का तरीका –
विषयसूची :
संतरे का छिलका का पैक | Homemade Orange face pack
- संतरे के छिलके को सुखा कर मिक्सी के जार में डालकर बारीक़ होने तक पीस लीजिये.
- और उसी के साथ एक चम्मच ओटमील को भी पीस लीजिये.
- इसके बाद पाउडर को एक कटोरी में निकल लीजिये.
- इसका मिश्रण बनाने के लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिला कर पेस्ट बना लें.
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
- इसको जब तक लगाये जब तक सूख न जाये.
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
यह भी पढ़ें – मुंहासों के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये होम रेमेडीज
सेब का पैक | Homemade Apple face pack
- सबसे पहले सेब को छील लीजिये.
- फिर एक चौथाई सेब को बारीक़ पीस लीजिये.
- अब इसमें चार बूँद शहद की मिला लीजिये.
- इसके बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनिट तक लगा रहने दें.
- इसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लीजिये.
- Homemade Fruit Pack for Glowing Skin
स्ट्राबेरी मास्क | Homemade Strawberry face pack
स्ट्राबेरी मास्क का प्रयोग स्किन टाइटनिंग के लिए किया जाता है. इसको बनाना आसान होता है.
- स्ट्रॉबेरी का आधा कप जूस लें लीजिये
- इसमें एक चौथाई कप कॉर्न स्टार्च मिला लीजिये
- एक पेस्ट तैयार कर लीजिये
- इसको फेस पर 30 मिनिट तक लगाये
- इसके बाद फेस को ठंडे पानी से धों लीजिये
- अब आपकी स्किन में कसावट व ताजगी आ जाएगी

केला का पैक | Homemade Banana face pack
- सबसे पहले दो पके केले ले और अच्छी तरह से मैश कर लें.
- फिर 2 बूँद शहद और 1 चम्मच दही को मिला लीजिये.
- अब इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर लगा लीजिये.
- इसको आंखों के आसपास न लगाये.
- पेस्ट को 15 मिनिट तक लगाये और पानी से फेस धो लें.
- अगर आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो पैक में एक चम्मच ओट्स मिला लीजिये.
पपीता का पैक | Homemade Papaya face pack
- पपीते के 2 बड़ी साइज़ के टुकड़ों को मैश कर लीजिये .
- अब मैश किये हुए पपीते में 4 बूँद शहदकी और 2 बूँद नींबू के रस की मिलाये.
- एक पेस्ट तैयार कर लीजिये और इसको फेस पर कुछ मिनट के लिए लगा लीजिये.
- फिर फेस को ठंडे पानी से धो लीजिये.
- Homemade Fruit Pack for Glowing Skin
यह भी पढ़ें – घर पर इस तरह करें ब्यूटी पार्लर जैसा फेशियल, मिलेगी महंगे पार्लर से आजादी
खीरे का पैक | Homemade Cucumber face pack
- एक कटोरी में 1 कप खीरे का रस और 2 बड़े चम्मच एलोवेरा का रस मिला लीजिये .
- दोनों को अच्छी तरह मिला लीजिये और चेहरे पर 15 मिनिट तक लगाये .
- फिर अपनी चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये.
- Homemade Fruit Pack for Glowing Skin
टमाटर का पैक | Homemade Tomato face pack
- सबसे पहले पके टमाटर के बीज निकाल लीजिये और बचे हुआ टमाटर के मैश कर लें.
- फिर एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- पेस्ट में कुछ बूंदें दही की भी मिला सकते हैं.
- इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा सुखा लीजिये फिर पानी से धो लीजिये.
तो आज के ये Homemade Fruit Pack for Glowing Skin आपको कैसे लगे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइए !
अस्वीकरण : आकृति.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !