बदलते मौसम के साथ-साथ आपके चेहरे की त्वचा में भी कई बदलाव आते हैं, कभी गर्मी के वजह से चिपचिपी त्वचा की परेशानी तो कभी सर्द हवाओं के वजह से रूखेपन की शिकायत। हर मायने में आपके चेहरे की त्वचा को बहुत कुछ भुगतना पड़ता है लेकिन कभी-कभी आपके खुद के गलतियों के वजह से भी आपके चेहरे की त्वचा खराब होने लगती है और इनमें से कुछ गलतियां आपके चेहरे को धोते वक़्त की जाने वाली होती है। चेहरे को साफ़ करने के लिए महिलाएं कई तरह के फेसवॉश या क्लीन्ज़र और टोनर का उपयोग करती हैं लेकिन कभी-कभी चेहरे को ग़लत तरीक़े से साफ़ करने से त्वचा बेजान और खराब होने लगती है। आज इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपको चेहरे को साफ़ करने के बारे में कुछ ज़रूरी बातें बता रहे हैं जिससे आप अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकती हैं। Facewash Karne Ke Fayde
1. मेकअप हटाकर ही धोएं चेहरा
बहुत बार ऐसा होता है की आप बिना मेकअप हटाए ही जल्दबाज़ी में चेहरा धो लेती हैं जो की बहुत गलत है क्यूंकि मेकअप के साथ फेसवॉश मिलकर आपके स्किन पोर्स को बंद कर देता है जिससे पिंपल्स निकलने का भी डर रहता है और इससे आपका चेहरा बेजान और वक़्त से पहले झुर्रियों का शिकार हो सकता है। इसलिए हमेशा मेकअप हटाने के बाद ही चेहरा धोएं।
2. फेसवॉश करने से पहले हाथ ज़रूर धोएं
हमेशा याद रखें आप जब भी आप अपना फेसवॉश करें उससे पहले अपने हाथों को अच्छे से ज़रूर साफ़ कर लें क्यूंकि हाथों में भी काफी गन्दगी मौजूद होती है जो आपके त्वचा तक आसानी से पहुँच सकती है। इसलिए अपने चेहरे को धोने से पहले अपने हाथों को ज़रूर धो लें इसके साथ ही साथ आप अपने चेहरे को पहले पानी से अच्छे से धोएं फिर फेसवॉश लगाएं।
3. जल्दबाज़ी में ना धोएं चेहरा
फेसवॉश करते वक़्त कभी भी जल्दबाज़ी ना करें, कम से कम एक या दो मिनट तक अपने चेहरे को फेसवॉश लगाकर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
4. पानी के तापमान का रखें ख्याल
हमेशा चेहरा धोने वक़्त पानी के तापमान का ध्यान रखें ना ज़रूरत से ज़्यादा गर्म और ना ज़रूरत से ज़्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। हमेशा गुनगुने पानी से ही अपने चेहरे को धोएं।
5. नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें
आप जो फेसवॉश यूज़ करती हैं उसी का इस्तेमाल करें नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें या बार-बार नए-नए तरह के फेसवॉश का उपयोग ना करें। आपके स्किन के मुताबिक़ ही चीज़ों का इस्तेमाल करें नहीं तो फिर रिएक्शन, रैसेज़ या एलर्जी हो सकती है।
6. दिन में कम से कम दो बार करें फेसवॉश
पुरे दिन में कम से कम दो बार ज़रूर फेसवॉश करना चाहिए, एक बार सुबह में और एक बार रात में सोने से पहले ताकि आपके चेहरे से पुरे दिन की गन्दगी निकल जाए और आपका चेहरा फिर से फ्रेश महसूस करे।
इन सबके अलावा चेहरा धोने के बाद हमेशा साफ़ तौलिये से चेहरा पोछे और चेहरे पोछने के तौलिये को हमेशा अलग ही रखें। आपका चेहरा आपके बारे में बहुत कुछ कहता है इसलिए इसकी सफाई में भी रखें ख़ास ख़याल क्यूंकि कभी कभी छोटी-छोटी गलतियां भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए इन बातों को फॉलो करके चेहरे की त्वचा का रखें ख़ास ख्याल ।