हेल्लो दोस्तों मैं आकांक्षा एक बार फिर से स्वागत करती हूँ आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट aakrati.in पर ! आज हेल्थ सेक्शन में मैं बताने वाली हूँ बच्चों को लगने वाली गर्मियों के बारे में. वेसे तो आजकल गर्मियां काफी तेज हो गई हैं। इस मौसम में आपके साथ-साथ आपके बच्चे के लिए भी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इससे उनमें डीहाइड्रेशन और इरिटेशन की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लाडला इस मौसम में कंफर्टेबल रहे तो इसके लिए आपको घर में कुछ चीजों की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए – Tips For Kids in Summer
धूप के चश्मे
बच्चों को आप हर वक्त बाहर जाने से नहीं रोक सकतीं। ऐसे में उनकी आंखों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आप उन्हें ब्लैक शेड्स दे सकती हैं। इस बात पर ध्यान दें कि ये चश्मे बच्चे को यूवी रेज से बचाएं।
परफ्यूम
यूं तो बच्चे की खुशबू दुनिया में सबसे बेहतरीन मानी जाती है लेकिन अगर बच्चे के लिए परफ्यूम खरीद रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हो और स्किन फ्रेंडली तत्वों से तैयार किया गया हो।
नैपी क्रीम
इससे बच्चे का नैपी एरिया सुरक्षित रहता है और बच्चे की स्किन का हाइड्रोलिपिडिक बैलेंस बना रहता है। नेचुरल तत्वों से बनी नैपी क्रीम से बच्चों को रैशेस की समस्या नहीं होती और उनकी स्किन ब्रीद भी कर पाती है।
जेंटल बॉडी वॉश और शैंपू
बच्चे का शरीर साफ-सुथरा रखने के लिए आपको उसकी त्वचा के लिए माइल्ड बॉडी वॉश और शैंपू लेना चाहिए। अगर शैंपू में ओट्स है तो यह बच्चे की स्किन के लिए और भी अच्छा होता है।
बॉडी लोशन
बच्चे के लिए यूज होने वाला बॉडी लोशन नॉन-ग्रीजी और त्वचा में तुरंत एब्जॉर्ब होने वाला होना चाहिए। इसमें अगर विटामिन ई और गिलिसरीन भी हों तो यह बच्चे की स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है।
टेलकम पाउडर
बच्चे के स्किनकेयर रूटीन के लिए पाउडर एक आवश्यक तत्व है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू से बच्चा काफी खुश रहता है। अगर आप रेगुलर पाउडर की जगह राइस स्टार्च वाले पाउडर बच्चों के लिए यूज करें उसकी स्किन रीफ्रेश और कोमल बनी रहेगी।
सनस्प्रे और क्रीम
सूरज की धूप बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचाती है। सनस्प्रे और क्रीम बच्चों की स्किन को इससे बचाते हैं। बच्चों के लिए आप जो सनस्क्रीन लें, उसमें यूवीए और यूवीबी जरूर होने चाहिए, साथ ही ये वॉटर रेसिस्टेंट भी होने चाहिए।
हैट्स
शिशुओं को हैट से ढंक कर रखें तो आप धूप से उनका चेहरा और गर्दन सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसी हैट बच्चों के लिए अच्छी रहती हैं जो बहुत भारी न हों, जिनके किनारे नुकीले ना हों और जो नैचुरल फैब्रिक से तैयार की गई हों।