अपनी शादी का सपना हर कोई देखता है लेकिन उसका फैसला लेना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। क्योंकि हर कोई शादी के बाद आने वाले बदलवों के बारे में सोच कर घबराता है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि शादी के बाद उसकी मैरिड लाइफ कैसी होगी। Married Life With Palmistry
वैसे तो यह कोई नहीं जान सकता कि शादी के बाद आपकी मैरिड लाइफ कैसी होगी लेकिन हाथों को देखकर आप इसका अंदाजा जरूर लगा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आपके हाथों की रेखाएं लव लाइफ से जुड़े राज खोलती है।
परिवार किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है और बिना विवाह के परिवार का बनना संभव नहीं है। वैसे भी एक उम्र के बाद हर व्यक्ति चाहे पुरुष हो अथवा महिला की इच्छा होती है कि उसका विवाह हो। व्यक्ति को स्वयं इसकी परवाह न भी हो तो माता-पिता अपने बालिग बच्चे के विवाह को लेकर चिंतित होने लगते हैं। ऐसे में यह सवाल उभर कर सामने आता है कि अमूक जातक का विवाह होगा या नहीं, विवाह होगा तो उसका वैवाहिक जीवन सफल रहेगा या नहीं।
हालांकि ज्योतिष शास्त्र की विभिन्न शाखाओं के जरिये यह पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि जातक के भाग्य में विवाह के योग कब बनेंगें। ज्योतिष की इन्हीं विधाओं में हस्तरेखा शास्त्र भी बहुत कुछ बयां करता है।
आपके हाथ की रेखाओं में आपके विवाह का राज भी छुपा होता है। तो आइये जानते हैं आपकी हथेली की कौनसी रेखाएं खोलती हैं आपके विवाह के राज।
हाथों में मैरिज लाइन
अंगूठे के साथ वाली उंगली (Index Finger) या बड़ी उंगली की ओर से सबसे छोटी उंगली की ओर जाने वाली लाइन हृदय रेखा होती है। छोटी उंगली के ठीक नीचे और हृदय रेखा के ऊपर जो रेखा है, उसे विवाह रेखा कहते हैं। यह रेखा किसी में 1 और किसी में 2 होती हैं।
पामिस्ट्री के अनुसार जानिए अपनी मैरिड लाइफ के बारे में –
1. हाथों में एक से ज्यादा मैरिज रेखा का होना अफेयर की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही यह 2 शादियों का संकेत भी हो सकता है। अगर यह रेखा नीचे की ओर झुकी हुई है तो आपको मैरिड लाइफ में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
2. आपकी मैरिज लाइन की शुरूआत में 2 शाखाएं है यानि उसमें से दो लाइन निकल रही है तो यह शादी टूटने का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर किसी लड़की के हाथ में मैरिज लाइन में द्वीप का निशान है तो उसे अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है। साथ ही यह भी हो सकता है कि पति की तबीयत हमेशा खराब रहे।
3. अगर आपकी मैरिज लाइन लंबी यानि चौथी उंगली (रिंग फिंगर) तक जाने वाली है तो यह आपके पार्टनर की उम्र लंबी होने का संकेत है।
4. विवाह रेखा के आखिर में सांप की जीभ की तरह 2 शाखाएं बनी है तो यह रिश्ते में मतभेद का संकेत है।
5. बाएं हाथ में 2 मैरिज लाइन होना अच्छा और प्यार करने वाला पार्टनर मिलने का संकेत है। ऐसे रेखाओं वाले लोगों को ध्यान रखने और प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है।
6. अगर बाएं हाथ में 1 और दाएं हाथ में 2 रेखाएं हैं तो पत्नी उतना ध्यान नहीं देती है। लड़कियों के लिए ठीक इसके विपरीत होता है मतलब यदि उनके दाएं हाथ में 2 रेखाएं हैं और बाएं में 1, तो पति का ढेर सारा प्यार मिलता है।
7. आपके और पार्टनर के हाथ में एक जैसी रेखाएं होने का मतलब है कि आप दोनों के बीच का तालमेल ठीक बैठेगा। आपका रिश्ता अंडरस्टैंडिंग के साथ चलेगा।