Ice Cream Sticks Pen Stand : अपनी टेबल पर सुन्दर और आकर्षक पेन स्टैंड सभी को अच्छे लगते हैं. आप चाहें तो बहुत ही सुन्दर पेन स्टैंड घर में पड़े किसी पुराने प्लास्टिक के डिब्बे और आइसक्रीम स्टिक्स की मदद से बना सकते हैं.
इस पोस्ट में आज मैं आपको बनाना बता रही हूँ एक बहुत ही सुन्दर और आकर्षक बिल्ली की आकृति वाला पेन स्टैंड.
यह भी पढ़ें : बेकार पड़ी चूड़ियों से घर पर बनाएं पेन स्टैंड
विषयसूची :
पेन स्टैंड बनाने के लिए सामग्री :
Ice Cream Sticks Pen Stand Ingredients
- आइसक्रीम स्टिक्स
- प्लास्टिक का डिब्बा
- कांच की आँखें
- पानी वाले रंग
- ऊन काले रंग का
पेन स्टैंड बनाने का तरीका :
Ice Cream Sticks Pen Stand Process
- सबसे पहले 25-30 आइसक्रीम स्टिक्स को काला रंग से रंग लीजिये और 6-8 आइसक्रीम स्टिक्स को सफ़ेद रंग से रंग लीजिये.
- अब इन आइसक्रीम स्टिक्स को प्लास्टिक के डिब्बे पर चारोंतरफ खडी चिपका लीजिये. इससे बिल्ली के शरीर की संरचना बनेगी.
- दो काले रंग की आइसक्रीम स्टिक्स को बीच में से आधा कर लीजिये.
- बिल्ली के कान बनाने के लिए इन स्टिक्स को तिकोनी आकृति में चिपका लेंगे.
- बिल्ली का चेहरा बनाने के लिए 6 सफ़ेद आइसक्रीम स्टिक्स लीजिये.
- अब एक स्टिक को काट कर दोनों हिस्सों को आधे से थोडा छोटा कर लीजिये.
- इन स्टिक्स को कानों के निचले हिस्से को ढकते हुए आड़ा चिपका लीजिये.
- अब एक और सफ़ेद स्टिक को इन स्टिक्स से थोडा बड़ा काट लीजिये, और पहले वाली स्टिक्स के नीचे आड़ा चिपका दीजिये.
- अब इन स्टिक्स के नीचे एक साबुत सफ़ेद स्टिक को आड़ा चिपका दीजिये.
- अब पहले से उलटे क्रम में तीन सफ़ेद आइसक्रीम स्टिक्स चिपका लीजिये.
- इस प्रकार थोड़ा गोलाई लिए हुए बिल्ली का चेहरा तैयार हो जाएगा.
- अब बिल्ली के चेहरे पर आँखें चिपका लीजिये.
- अब बिल्ली की नाक और मुस्कुराता हुआ मुंह बनाने की बारी है.
- नाक बनाने के लिए पेंसिल से एक अर्धगोलाकार आकृति बनाइये और इसे लाल रंग से रंग दीजिये.
- अब एक काले स्केच पेन से बिल्ली का मुस्कुराता हुआ मुंह बनाइये.
- काली ऊन से कुछ टुकड़े काट लीजिये और बिल्ली के चेहरे पर मूंछों की तरह चिपका दीजिये.
यह भी पढ़ें : घर में बेकार पड़े प्लास्टिक कपों का कैसे करें इस्तेमाल
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !